हनुमानगढ़. जंक्शन पुलिस ने कूटरचित दस्तावेज जरिए भूमि विक्रय के लाखों की ठगी के एक बड़े मामले में एक आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. हालांकि मामले में ये दूसरी गिरफ्तारी है. इससे पहले 10 मई को इस मामले में ठगी के आरोपी राजू उर्फ राजाराम को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
परिवादी अमित गोयल व अमिल बसल निवासी हनुमानगढ़ टाउन जंक्शन थाने में परिवाद देते हुए बताया कि राजू दलाल व उसके साथी महेन्द्र सिंह राय सिख, भागीरथ गोदारा ने 11 एलएनपी की चक 6 एसएनएम में स्थित 23 बीघा भूमि दिखाकर, बृजलाल की जगह महेन्द्र सिंह रायसिख निवासी 3 एलएम रामसिंहपुर को फर्जी बृजलाल बनाकर व बृजलाल का फर्जी आधार कार्ड तैयार करवाकर भूमि का बैनामा करवा दिया. भूमि के बदले 81 लाख 54 हजार रुपये महेन्द्र सिंह जो फर्जी बृजलाल बना था, उसने अपने खाते में जमा करवा लिए.