हनुमानगढ़. जिले की सदर थाना अंतर्गत सहजीपुरा गांव में 6 जून को बंदूक की नोक पर ग्राहक सेवा केंद्र में लाखों रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. मामले में पुलिस की ओर से मंगलवार को खुलासा किया गया है. इस दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
ये है मामला...
6 जून को हनुमानगढ़ में ग्राहक सेवा केंद्र के राजपाल नाम के एक युवक से अज्ञात लोगों की ओर से करीब 9 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
लूट के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार इसके बाद एसपी के निर्देशन पर DSP प्रशांत कौशिक के नेतृत्व में लूट की वारदात का पर्दाफाश करने के लिए टीम गठित की गई और जांच-पड़ताल शुरु की गई. जिसपर 17 दिन बाद टीम की ओर से आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है.
पढ़ें:जयपुर में फर्जी बैंक अधिकारी बनकर ठगी करने वाला गिरफ्तार, 100 से अधिक वारदात अंजाम देना कबूला
लूट मामले में एसपी प्रीति जैन ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि बंदूक की नोक पर बाइक सवार तीन लोगों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. जिसपर टीम ने अनुसंधान करते हुए आरोपी भीमसैन, सोनम और राजेश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों को बापर्दा रखा है और परिवादी से तीनों की शिनाख्त करवाई जाएगी.
एसपी के अनुसार इनमें आरोपी भीमसैन पर पहले से ही श्रीगंगानगर जिले के सादुलशहर में फिरौती के लिए फायरिंग का मुकदमा दर्ज है. फिलहाल अभी लूट के माल की बरामदगी की जानी है और तीनों से अन्य वारदातों में पूछताछ की जा रही है.