हनुमानगढ़.जिले में ठगी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जो आजतक कभी ना देखा गया और ना ही सुना गया. दरअसल, ठगी के इस मामले में पुलिस अधिकरी न्याय के लिए मीडिया का सहारा ले रहे हैं. प्रकरण के अनुसार हनुमानगढ़ एसपी कार्यालय की लेखा शाखा में कार्यरत एवं एसपी के पूर्व पीए राजेश बंसल पर पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया हैं. वहीं, तबादले का दबाव बनाकर पुलिस वालों के बीमा करने और बीमा के नाम पर लाखों रुपए ऐंठने के आरोप लगे हैं.
ये मामला गंभीर तब हुआ, जब ये आरोप उन्हीं के विभागीय अधिकारी तत्कालीन हनुमानगढ़ एसएओ एवं वर्तमान अपराध शाखा श्रीगंगानगर में कार्यरत रणवीर सिंह और अन्य पुलिस कर्मचारियों ने लगाए. इतना ही नहीं पुलिस निरक्षक रणवीर सिंह ने तत्कालीन एसपी अनिल कयाल पर भी सुनवाई नहीं करने के आरोप लगाए हैं. वहीं, कही भी सुनवाई नहीं होने पर अब पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने मीडिया का सहारा लिया. इसके साथ ही अब रणवीर सिंह न्यायालय जाने की बात कह रहे हैं.