राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़: पुलिस का पुलिस पर ही आरोप, बीमा के नाम पर ऐंठे लाखों रुपए - etv bharat news

हनुमानगढ़ में एक ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस अधिकारी का सहारा मांग रहे हैं. इस मामले में हनुमानगढ एसपी कार्यालय में कार्यरत राजेश बंसल पर आरोप लगा है कि उन्होंने पुलिसकर्मियों पर तबादले का दबाव बनाकर पुलिस वालों के बीमा करने और बीमा के नाम पर लाखों रुपए ऐंठे है.

Hanumangarh news, हनुमानगढ़ समाचार
बीमा के नाम पर ऐंठे लाखों रुपए

By

Published : Jun 1, 2020, 10:56 PM IST

हनुमानगढ़.जिले में ठगी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जो आजतक कभी ना देखा गया और ना ही सुना गया. दरअसल, ठगी के इस मामले में पुलिस अधिकरी न्याय के लिए मीडिया का सहारा ले रहे हैं. प्रकरण के अनुसार हनुमानगढ़ एसपी कार्यालय की लेखा शाखा में कार्यरत एवं एसपी के पूर्व पीए राजेश बंसल पर पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया हैं. वहीं, तबादले का दबाव बनाकर पुलिस वालों के बीमा करने और बीमा के नाम पर लाखों रुपए ऐंठने के आरोप लगे हैं.

बीमा के नाम पर ऐंठे लाखों रुपए

ये मामला गंभीर तब हुआ, जब ये आरोप उन्हीं के विभागीय अधिकारी तत्कालीन हनुमानगढ़ एसएओ एवं वर्तमान अपराध शाखा श्रीगंगानगर में कार्यरत रणवीर सिंह और अन्य पुलिस कर्मचारियों ने लगाए. इतना ही नहीं पुलिस निरक्षक रणवीर सिंह ने तत्कालीन एसपी अनिल कयाल पर भी सुनवाई नहीं करने के आरोप लगाए हैं. वहीं, कही भी सुनवाई नहीं होने पर अब पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने मीडिया का सहारा लिया. इसके साथ ही अब रणवीर सिंह न्यायालय जाने की बात कह रहे हैं.

पढ़ें- केंद्र सरकार की 'हां'...राज्य सरकार की 'ना'...कैसे चलेगी पुजारियों की रोजी-रोटी?

गौरतलब है कि एसपी कार्यालय की लेखा शाखा में कार्यरत राजेश बंसल की पत्नी एक निजी कंपनी की एजेंसी चलाती थी, जो विवादों में आने की वजह से कंपनी का पूरा मामला न्यायालय में चला गया और अब सेबी के अधीन है. वहीं, जब हमने राजेश बंसल से उन पर लगे आरोप के बारे में पूछा तो उन्होंने ये तो माना की पैसे देने है. लेकिन कब देने है, इस बारे में उनका कहना था कि जब कंपनी उनको लौटाएगी, तब ही वे वापस दे पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details