राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़: साइकिल से देश भ्रमण पर निकले तस्वीर फोगाट, देश को जागरुक करना है मकसद - हरियाणा

हनुमानगढ़ में एक व्यक्ति जिसका नाम तस्वीर फोगाट है. ये व्यक्ति साइकिल पर भारत भ्रमण पर निकला है. इनका कहना है कि आज देश के जो हालात है वो काफी चिंताजनक है. साथ ही इन्होंने अपनी साइकिल को भी देश भक्ति के रंग में रंग लिया है.

हनुमानगढ़ की खबर, India tour on cycle, तस्वीर फोगाट
साईकल से देश भ्रमण पर निकले तस्वीर फोगाट

By

Published : Dec 24, 2019, 11:28 PM IST

हनुमानगढ़.वर्तमान के देश के हालात से चिंतित होकर हरियाणा के एक शख्स ने लोगों को देश के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से साइकिल पर भारत भ्रमण शुरू किया है. तस्वीर फोगाट के नाम के शख्स ने अपनी साइकिल को भी देश भक्ति के रंग में रख रखा है और देशभक्ति के गीतों के माध्यम से लोगों के दिलों में देश प्रेम की अलख जगाने का काम कर रहा है.

हरियाणा के चरखी दादरी के रहने वाले तस्वीर फोगाट ने निर्णय किया है कि जिस तरह से देश के हालात चिंताजनक है. देश में बेरोजगारी, आर्थिक मंदी, महंगाई बढ़ रही है. उससे देश के हालात खराब होते जा रहे हैं.

साईकल से देश भ्रमण पर निकले तस्वीर फोगाट

वहीं, राजनीति करने वालों के लिए देश कोई मायने नहीं रखता. राजनीति वालों ने उन सभी लोगों को भुला दिया जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए थे बलिदान दिए थे. वे अब उन्हें याद नहीं आते.

पढ़ें- हनुमानगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, चोरी के 20 मामलों में है वांछित

आज देश का युवा रोजगार के लिए आंदोलन कर रहा है. जगह-जगह लोगों की ओर से आंदोलन किए जा रहे हैं लेकिन, सरकारें उनसे कोई सरोकार नहीं रखती और आज देश का हर व्यक्ति का भी कर्तव्य है कि देश के लिए कुछ ना कुछ करें. लेकिन, कोई कुछ नहीं कर रहा है इसलिए वे उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से साइकिल पर देश भ्रमण के लिए निकले हैं.

निश्चित तौर पर तस्वीर फोगाट जैसे लोग देश में काफी कम है जिन्होंने लोगों को जागरूक करने के लिए साईकिल पर ही देश भ्रमण शुरू किया है. देखना होगा कि तस्वीर फोगाट के भ्रमण से कितने लोग जागरूक होते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details