हनुमानगढ़.वर्तमान के देश के हालात से चिंतित होकर हरियाणा के एक शख्स ने लोगों को देश के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से साइकिल पर भारत भ्रमण शुरू किया है. तस्वीर फोगाट के नाम के शख्स ने अपनी साइकिल को भी देश भक्ति के रंग में रख रखा है और देशभक्ति के गीतों के माध्यम से लोगों के दिलों में देश प्रेम की अलख जगाने का काम कर रहा है.
हरियाणा के चरखी दादरी के रहने वाले तस्वीर फोगाट ने निर्णय किया है कि जिस तरह से देश के हालात चिंताजनक है. देश में बेरोजगारी, आर्थिक मंदी, महंगाई बढ़ रही है. उससे देश के हालात खराब होते जा रहे हैं.
वहीं, राजनीति करने वालों के लिए देश कोई मायने नहीं रखता. राजनीति वालों ने उन सभी लोगों को भुला दिया जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए थे बलिदान दिए थे. वे अब उन्हें याद नहीं आते.