हनुमानगढ़. जहां एक तरफ कोरोना ने आमजन का जीना दुश्वार कर रखा है. वहीं दूसरी तरफ पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों ने तो आम आदमी की कमर तोड़ के रख दी है. गुरुवार को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है. दोनों के भाव ऐतिहासिक ऊंचाई पर चल रहे हैं. जिले में पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं. इससे कोरोना की मार से पहले से ही आर्थिक रूप से टूटे लोगों की हालत खराब हो गई है.
पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को कम करके राहत देने के लिए लोग राज्य व केंद्र सरकार से गुहार लगा रहे हैं. साथ ही युवाओं ने तो ये तक कह दिया कि सरकार तेल के बढ़ते दामों पर रोक लगाए, नहीं तो साइकिल पर आ जाएगे या फिर आंदोलन करेंगे.
पेट्रोल-डीजल के आसमान छूते दामों ने आमजन के बजट को बुरी तरह तो बिगाड़ ही दिया है. साथ ही पेट्रोल पम्प संचालकों की समस्या इतर है. तेल के रेट बढ़ने से इन पर दोहरी मार पड़ रही है. समीपवर्ती बार्डर एरिया पंजाब-हरियाणा राज्य में पेट्रोल-डीजल के दाम सस्ते होने से व लम्बे समय से हो रही पेट्रोलियम पदार्थों की तस्करी की वजह से पेट्रोल संचालक काफी परेशान हैं. इसके लिए वे हड़ताल, धरना-प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन हलात ये हैं कि कभी बड़ा व शाही माना जाने वाला ये व्यापार गुरबत की स्थिति में है.