राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आसमान छू रहे पेट्रोल डीजल के दाम, बिगड़ा आम आदमी का बजट - हनुमानगढ़ में पेट्रेल डीजल के दाम

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद से लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ते जा रहे हैं. वहीं ट्रांसपोर्टेशन खर्चा अधिक होने की वजह से सीमावर्ती जिले हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर में पेट्रोल डीजल के दाम सबसे अधिक हैं. वहीं यहां के लोगों ने सरकार से पेट्रोल डीजल के दाम कम करने की गुहार लगाई है.

petrol diesel prices increased, petrol diesel prices in Hanumangarh
आसमान छू रहे पेट्रोल डीजल के दाम

By

Published : May 28, 2021, 9:02 AM IST

हनुमानगढ़. जहां एक तरफ कोरोना ने आमजन का जीना दुश्वार कर रखा है. वहीं दूसरी तरफ पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों ने तो आम आदमी की कमर तोड़ के रख दी है. गुरुवार को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है. दोनों के भाव ऐतिहासिक ऊंचाई पर चल रहे हैं. जिले में पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं. इससे कोरोना की मार से पहले से ही आर्थिक रूप से टूटे लोगों की हालत खराब हो गई है.

आसमान छू रहे पेट्रोल डीजल के दाम

पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को कम करके राहत देने के लिए लोग राज्य व केंद्र सरकार से गुहार लगा रहे हैं. साथ ही युवाओं ने तो ये तक कह दिया कि सरकार तेल के बढ़ते दामों पर रोक लगाए, नहीं तो साइकिल पर आ जाएगे या फिर आंदोलन करेंगे.

पेट्रोल-डीजल के आसमान छूते दामों ने आमजन के बजट को बुरी तरह तो बिगाड़ ही दिया है. साथ ही पेट्रोल पम्प संचालकों की समस्या इतर है. तेल के रेट बढ़ने से इन पर दोहरी मार पड़ रही है. समीपवर्ती बार्डर एरिया पंजाब-हरियाणा राज्य में पेट्रोल-डीजल के दाम सस्ते होने से व लम्बे समय से हो रही पेट्रोलियम पदार्थों की तस्करी की वजह से पेट्रोल संचालक काफी परेशान हैं. इसके लिए वे हड़ताल, धरना-प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन हलात ये हैं कि कभी बड़ा व शाही माना जाने वाला ये व्यापार गुरबत की स्थिति में है.

पढ़ें-अलवर: पानी की समस्या को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ा पार्षद, घंटों मशक्कत के बाद नीचे उतारा

राजस्थान में वेट सबसे अधिक होने व ट्रांसपोर्टेशन खर्चा अधिक होने से श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिले में पेट्रोल-डीजल के दाम सबसे अधिक हैं. पंजाब-हरियाणा में डीजल 10 रुपए सस्ता बिक रहा है. पंजाब में पेट्रोल-डीजल पर वेट कम होने की वजह से दाम कम हैं. पंजाब में हनुमानगढ़ की तुलना में पेट्रोल 9.18 रुपए और डीजल 10.08 रुपए प्रति लीटर सस्ता बिक रहा है. इस कारण हनुमानगढ़ जिले के अधिकांश लोग राजस्थान की सीमा पर स्थित पंजाब-हरियाणा के पेट्रोल पंपों से पेट्रोल-डीजल लाते हैं. इसी के चलते तेल की तस्करी भी होती है.

एक अनुमान के अनुसार प्रतिदिन 40 हजार लीटर पेट्रोल-डीजल पंजाब से आ रहा है. यही कारण है कि राजस्थान सीमा के अंतिम छोर पर महज 10 किमी क्षेत्र में दर्जनों पेट्रोल पंप हैं. इससे हनुमानगढ़ जिले में हर माह करोड़ों रुपए के पेट्रोल-डीजल का कारोबार प्रभावित हो रहा है. हनुमानगढ में 27 मई का साधारण पेट्रोल का रेट 104 रुपये तो वहीं प्रीमियम पेट्रोल 107.10 रुपये और डीजल 96.93 रुपये है. 26 मई को साधारण पेट्रोल 103.80 रुपये था. प्रीमियम 106.85 रुपये और डीजल 96,62 रुपये था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details