हनुमानगढ़. जिले के पीलीबंगा थाना क्षेत्र के बड़ोपल गांव में तुलसा राम नाम के व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही पीलीबंगा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा. पीलीबंगा पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक तुसला राम की पत्नी हादसे के वक्त अपने मायके गई हुई थी और वो घर में अकेला था. जिसके बाद उसने फांसी लगा ली.
मृतक की पत्नी और परिजनों को पुलिस ने घटना की सूचना दी. वहीं आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक के पड़ोस में रहने वाले मृतक के चचेरे भाई की रिपोर्ट पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. जानकारी के अनुसार मृतक की शादी को 12 वर्ष हो चुके है. वहीं व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान रहता था.