राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ः पूर्वांचल समाज ने जताया विरोध, पुलिया का निर्माण रुकवाया - Hanumangarh Hindi News

हनुमानगढ़ के खुंजा नहर पर पूजा के लिए घाट निर्माण को लेकर पूर्वांचल समुदाय की ओर से लम्बे समय से आंदोलन चलाया जा रहा है. वहीं सिंचाई विभाग की ओर से खुंजा नहर पर शेष पुलिया निर्माण का कार्य शुरू किया गया तो घाट निर्माण के नाम पर लीपापोती का आरोप लगाते हुए पूर्वांचलवासी भड़क उठे.

Hanumangarh Hindi News, Hanumangarh latest news
र्वांचल समाज ने विरोध स्वरूप पुलिया का निर्माण रुकवाया

By

Published : Oct 25, 2020, 8:33 PM IST

हनुमानगढ़. जिले के खुंजा नहर पर पूजा के लिए घाट निर्माण को लेकर पूर्वांचल समुदाय द्वारा लम्बे समय से आंदोलन चलाया जा रहा है. वहीं सिंचाई विभाग द्वारा खुंजा नहर पर शेष पुलिया निर्माण का कार्य शुरू किया गया तो घाट निर्माण के नाम लीपापोती का आरोप लगाते हुए पूर्वांचलवासी भड़क उठे. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया.

र्वांचल समाज ने विरोध स्वरूप पुलिया का निर्माण रुकवाया

पूर्वांचल समुदाय के साथ सर्व समाज के लोगों ने मौके पर पहुंचकर नारेबाजी करते हुए संपूर्ण घाट निर्माण नहीं करने पर रोष जताया. उधर, पार्षद प्रदीप ऐरी ने कहा कि छठ पूजा हिन्दू धर्म का प्रमुख त्यौहार हैं. छठ पूजा में सूर्यदेव को अघ्र्य दिया जाता हैं, लेकिन सीढ़ियाां नहीं होने से हादसे की आशंका बनी रहती हैं. जब तक घाट का संपूर्ण निर्माण नहीं होता तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

पढ़ेंःजन आंदोलन की सफलता की जानकारी के बनाई गई 'कोरोना जागरूकता ऐप'

वहीं मौके पर मौजूद सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता दिनेश खत्री ने जानकारी देते बताया कि उन्हें घाट निर्माण को लेकर कोई आदेश नहीं मिले हैं. वह केवल नहर के शेष रहे निर्माण कार्य को करवा रहे हैं. लेकिन लोगों के आक्रोश को देखते हुए फिलहाल काम को रुकवा दिया गया है. श्री सार्वजनिक छठ महोत्सव प्रबंध समिति के प्रवक्ता प्रदीप पाल ने बताया कि खुंजा नहर पर हुई बैठक में सर्वसमाज ने निर्णय लिया कि सोमवार को सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता से मिलकर ज्ञापन सौंपा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details