हनुमानगढ़.नोहर तहसील में एसीबी टीम ने कार्रवाई की है. टीम ने कार्रवाई करते हुए तहसील के अंतर्गत आने वाले परिलका गांव के होटल में एक रिश्वतखोर पटवारी को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए एसीबी ने गिरफ्तार किया है.
हनुमानगढ़ एसीबी चौकी के पुलिस निरीक्षक सुभाष चन्द्र ने बताया, शिकायतकर्ता किसान देवीलाल है. जो कि नोहर तहसील के तहत आने वाले परिलका गांव का निवासी है. किसान अपने खेत में पानी की बारी को अपने बेटे के नाम से हटवाकर अपने नाम करवाना चाहता था, जिसको लेकर वो सिंचाई विभाग के पटवारी विनोद कुमार से मिला, तो विनोद ने पानी की बारी में नाम बदलने की एवज में परिवादी से 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की. इस पर परिवादी ने 12 अप्रैल को हनुमानगढ़ एसीबी ब्यूरो में शिकायत की. एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाया तो मामला सही पाया गया. रिश्वत की राशि परिलका गांव के प्राइवेट व्यक्ति गोविन्द राम, जो कि होटल का मालिक है, उसको देने के लिए कहा गया.