हनुमानगढ़. जिला मुख्यालय के डिस्ट्रिक्ट पार्क में गुरुवार को वन महोत्सव मनाया गया. वन महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन ने पौधरोपण के साथ किया. इस दौरान वन विभाग सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने एक-एक पौधा रोपते हुए उनकी सार-संभाल का जिम्मा लिया.
इस दौरान कलक्टर जाकिर हुसैन ने कहा कि अकेला वन विभाग कुछ भी नहीं कर सकता. सभी लोगों को मिलकर प्रयास करने होंगे. जिले भर में पौधरोपण किया जा सकता है. सभी लोगों को मानसून के इस मौसम में अपने घरों के आसपास बड़ी संख्या में पौधरोपण करना चाहिए और उनकी देखभाल कर उन्हें बड़ा करना चाहिए. जिला कलक्टर ने कहा कि इसके अलावा लोग अपने जन्मदिन, बैठक, शादी इत्यादि जैसे समारोह पर भी पौधरोपण कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि जहां लोगों को महंगे- महंगे उपहार दिए जाते हैं, उनके बदले एक-एक पौधा उपहार में दिया जाना चाहिए.