राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कलेक्टर के फर्जी हस्ताक्षर और मोहर के साथ आदेश पत्र जारी...जानें क्या है माजरा

कारगिल विजय दिवस को लेकर हनुमानगढ़ जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन के नाम से एक फर्जी आदेश जारी हुआ है जो सोशल साइट्स पर वायरल हो रहा है. इतना ही नहीं, लेटर पर अंकित नकली मोहर, हस्ताक्षर और डिस्पैच नम्बर भी कलेक्टर से मिल रहे हैं.

हनुमानगढ़ समाचार, hanumangarh news
हनुमानगढ़ जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन

By

Published : Jul 27, 2020, 5:14 PM IST

हनुमानगढ़.कारगिल विजय दिवस को लेकर जिले के कलेक्टर के नाम से एक फर्जी आदेश जारी हुआ, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इतना ही नहीं, इस फर्जी आदेश पर अंकित नकली हस्ताक्षर, मोहर और डिस्पैच नम्बर हू-ब-हू मिल रहे हैं. वहीं, इस आदेश के जारी होते ही पुलिस प्रशासन भी हरकत में आ गया है.

कलेक्टर के फर्जी हस्ताक्षर और मोहर के साथ आदेश पत्र जारी

बता दें कि जारी हुए आदेश में कारगिल शहीदों की याद में घरों की छतों पर मोमबत्ती जलाने और भारत माता के नारे लगाने की बात कही गई है. वहीं, सूचना एवं सम्पर्क विभाग द्वारा जिला कलेक्टर के हवाले से फर्जी पत्र का खंडन पत्र जारी किया गया. इस संबंध में जब जिला कलेक्टर से बात की गई तो उन्होंने जारी आदेश पर खुद के हस्ताक्षर होने से साफ इंकार किया.

पढ़ें-हनुमानगढ़ः बारिश में भींगकर खराब हुआ तिरंगा, मौन अधिकारी

इसके साथ ही कलेक्टर ने बताया कि उन्हें भी इस आदेश पत्र की सूचना सोशल मीडिया के जरिए ही किसी ने दी थी. साथ ही इस कार्य के लिए उन्हें बधाई भी दी गई थी, जिसे सुनकर एक बार वे खुद चौंक गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए उनका कहा कि पुलिस अधीक्षक को इस बाबत कार्रवाई करने के लिए लिखा गया है.

इस पर पुलिस अधीक्षक राशी डोगरा ने सख्त कार्रवाई की बात कहते हुए बताया कि जंक्शन थाने में कार्रवाई बाबत लिखा गया है. इसकी जांच भी प्रमुखता से की जा रही है. शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जिले के सबसे बड़े अधिकारी के हस्ताक्षर और मोहर के कूटरचित आदेश पत्र का ऐसा पहला मामला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details