हनुमानगढ़.भारत सरकार की तरफ से चलाया जा रहा है विशेष अभियान 'मिलाप' 2014 से विशेष रूप से परिवार से बिछड़े बच्चों को उनके परिवार से मिलवाने के लिए शुरू किया गया था. सोमवार से यह अभियान हनुमानगढ जिले में भी शुरू कर दिया गया है. मिलाप 01 के तहत जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने पुलिस और बाल कल्याण समिति के अधिकारियों की बैठक ली.
इसके तहत पुलिस अधीक्षक ने कई टीमें गठित की हैं. इस टीम को अधिक से अधिक गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश, जांच और शिनाख्त के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं. प्रीति जैन ने मीडिया को अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक गुमशुदा लोगों की शिनाख्त हो सके और ये लोग अपने घर पहुंच सकें.