राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़: गुमशुदा बच्चे और व्यक्तियों की तलाश के लिए शुरू हुआ ऑपरेशन 'मिलाप' - राजस्थान की ताजा खबरें

हनुमानगढ़ जिले में गुमशुदा नाबालिग बच्चे और व्यक्तियों की तलाश के लिए ऑपरेशन मिलाप शुरू किया गया है. यह ऑपरेशन एक से 28 फरवरी तक चलाया जाएगा. जिला पुलिस और बाल कल्याण समिति के अधीन सयुंक्त टीमों का गठन कर लापता बच्चे और व्यक्तियों की तलाश शुरू की गई है.

Operation Milaf launched, Operation Milaf launched in hanumangarh, missing children and people,  missing children and people in hanumangarh
गुमशुदा बच्चे और व्यक्तियों की तलाश के लिए शुरू हुआ ऑपरेशन 'मिलाप'

By

Published : Feb 1, 2021, 5:08 PM IST

हनुमानगढ़.भारत सरकार की तरफ से चलाया जा रहा है विशेष अभियान 'मिलाप' 2014 से विशेष रूप से परिवार से बिछड़े बच्चों को उनके परिवार से मिलवाने के लिए शुरू किया गया था. सोमवार से यह अभियान हनुमानगढ जिले में भी शुरू कर दिया गया है. मिलाप 01 के तहत जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने पुलिस और बाल कल्याण समिति के अधिकारियों की बैठक ली.

इसके तहत पुलिस अधीक्षक ने कई टीमें गठित की हैं. इस टीम को अधिक से अधिक गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश, जांच और शिनाख्त के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं. प्रीति जैन ने मीडिया को अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक गुमशुदा लोगों की शिनाख्त हो सके और ये लोग अपने घर पहुंच सकें.

ये भी पढ़ें:भीलवाड़ा शराब दुखांतिका के पीड़ित परिवार से मिले मंत्री बामणिया, कहा-सरकार आपके साथ खड़ी है

ये भी पढ़ें:जयपुर: ज्वेलरी शोरूम में लूट की वारदात में शामिल 7वां आरोपी गिरफ्तार, दो की तलाश जारी

इस अभियान के तहत राजस्थान और देश भर की पुलिस और अन्य एजेंसियां आपस में डाटा भी शेयर करेंगे. अधिक से अधिक लापता व्यक्ति की शिनाख्त शीघ्र-अतिशीघ्र इससे जरिए की जाएगी. पुलिस, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड, होटलों, धर्मशालाओं और अस्पतालों जैसी जगहों पर खोजी अभियान चलाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details