ETV Bharat Rajasthan

राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ में बोलेरो और क्रेटा की टक्कर... हादसे में एक महिला की मौत, 13 घायल - हनुमानगढ़ न्यूज़

हनुमानगढ़ जिले में रविवार रात को सड़क हादसा हुआ. बोलेरो और क्रेटा गाड़ी की आमने-सामने टक्कर के दौरान एक महिला की मौत हो गई और 13 लोग घायल हो गए. फिलहाल घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Hanumangarh News. road accident,  महिला की मौत
हनुमानगढ़ में सड़क हादसा
author img

By

Published : Nov 23, 2020, 6:56 AM IST

हनुमानगढ़.जिले केमैनावाली गांवके पास रविवार रात कोबोलेरो और क्रेटा गाड़ी की आमने-सामने टक्कर से भीषण हादसा हो गया. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई और 13 लोग घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर लखूवाली और शेरगढ़ चौकी पुलिस पहुंची. पुलिस ने निजी वाहनों द्वारा घायलों को हनुमानगढ़ टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया है.

फिलहाल सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. हादसे में 65 वर्षीय रूकमा देवी (पत्नी-लालचन्द नायक) की मौत हुई है. मृतका रावतसर तहसील के बुधवालिया गांव की निवासी थी. बता दें कि हादसा मैनावाली गांव के पास हुआ ये हादसा इतना भयंकर था कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही बुधवालिया गांव में शोक की लहर दौड़ गई.

पढ़ें:राजस्थान में कोरोना के टूटे सारे रिकॉर्ड, 3260 नए केस आए सामने...कुल आंकड़ा 2,43,936

बताया जा रहा है कि बोलेरो में 11 लोग और क्रेटा गाड़ी में सवार 3 लोग सवार थे. बोलेरो गाड़ी में सवार सभी व्यक्ति गांव बुधवालिया के निवासी हैं. वहीं, क्रेटा गाड़ी में सवार पंजाब के फिरोजपुर और फाजिल्का के निवासी है. वहीं, इस हादसे के दौरान 108 एंबुलेंस कर्मियों की लापरवाही भी सामने आई है. 108 एंबुलेंस सूचना देने के एक घंटे बाद मौके पर पहुंची. इसके चलते ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. हालांकि, हादसा की असल वजह क्या थी, अभी साफ नहीं हो पाया है.

पढ़ें:ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत अवैध मादक पदार्थ के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, 12 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद

वहीं, जांच अधिकारी ने बताया कि अभी तक दोनों पक्षों की तरफ से कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. अगर कोई पक्ष मुकदमा दर्ज करवाता है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी. लेकिन, फिलहाल घायलों के परिजनों को सूचना दी जा रही है और मृतका के पोस्टमॉर्टम के लिए परिजनों का इंतजार किया जा रहा है. साथ ही जांच अधिकारी ने बताया कि घायलों की स्थिति में सुधार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details