राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़: भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, एक गंभीर घायल - व्यक्ति की मौत

हनुमानगढ़ जंक्शन की संगरिया रोड पर दो ट्रकों के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. इसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

Hanumangarh news, road accident, person died
भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत

By

Published : Aug 19, 2020, 12:55 PM IST

हनुमानगढ़. जंक्शन की संगरिया रोड स्थित नवा चंद्रडा के पास दो ट्रकों में आमने-सामने की भीषण भिड़ंत हो गई. इसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. मृतक का शव अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां शव का पोस्टमार्टम होगा.

भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत

इस भीषण हादसे की सूचना ग्रामीणों ने हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस को दी. इसकी सूचना मिलते ही हनुमानगढ़ जंक्शन थाना प्रभारी नरेश गेरा पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और हादसे की वजह से लगे जाम को खुलवाने के लिए सड़क पर खड़े दोनों क्षतिग्रस्त ट्रकों को सड़क से हटवाया. जानकारी के अनुसार एक ट्रक में सीमेंट भरा हुआ था और दूसरा ट्रक बिल्कुल खाली था.

यह भी पढ़ें-अलवर में खतरनाक बीमारी गलघोंटू का कहर, अब तक 13 बच्चे मिले बीमार, एक की मौत

वहीं जक्शन थाना प्रभारी नरेश गेरा ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जिसका शव अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया है. वहीं एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया है, जिसका हनुमानगढ़ शहर के राजकीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. साथ ही दोनों व्यक्तियों के परिजनों से सम्पर्क करने का प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details