हनुमानगढ़. जंक्शन की संगरिया रोड स्थित नवा चंद्रडा के पास दो ट्रकों में आमने-सामने की भीषण भिड़ंत हो गई. इसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. मृतक का शव अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां शव का पोस्टमार्टम होगा.
इस भीषण हादसे की सूचना ग्रामीणों ने हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस को दी. इसकी सूचना मिलते ही हनुमानगढ़ जंक्शन थाना प्रभारी नरेश गेरा पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और हादसे की वजह से लगे जाम को खुलवाने के लिए सड़क पर खड़े दोनों क्षतिग्रस्त ट्रकों को सड़क से हटवाया. जानकारी के अनुसार एक ट्रक में सीमेंट भरा हुआ था और दूसरा ट्रक बिल्कुल खाली था.