राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़: गोलूवाला से नशीली दवाइयों के साथ पकड़ा गया तस्कर - आरोपी को गिरफ्तार

हनुमानगढ़ में गोलूवाला पुलिस ने नाकाबन्दी के दौरान कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके पास से प्रतिबंधित 300 (Tramdol Hydrochlride Tablets ) नशीली टेबलेट बरामद की गई हैं. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ अभियोग दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

राजस्थान समाचार, हनुमानगढ़ समाचार, Hanumangarh news
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 300 नशीली दवाइयों सहित एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

By

Published : Feb 17, 2021, 2:01 PM IST

हनुमानगढ़. जिला पुलिस की ओर से अवैध मादक पदार्थों और अवैध धन्धों सहित अवैध हथियारों और जुआ सटा के विरुद्ध में चलाए जा रहे विशेष अभियान में ऑपरेशन प्रहार और ऑपरेशन संजीवनी के तहत गोलूवाला पुलिस की ओर से भोलेवाला तिराहा गांव सूरावाली के समीप नाकाबन्दी के दौरान एक व्यक्ति की तलाशी ली गई और उससे प्रतिबंधित 300 Tramdol Hydrochlride Tablets बरामद की गई. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ अभियोग दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

थानाप्रभारी ओमप्रकाश सुथार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्रवाई टीम में मुसे खां सउनि, जसवन्त सिह एचसी, महेन्द्र कुमार कानि, शकंरलाल कानि, गुरतेज कानि.आदि शामिल रहे. वहीं समाज को नशा मुक्त करने के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देशों पर कानूनी कार्रवाइयां तो जारी ही है, साथ ही जगह-जगह नशे के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए शिविरों का आयोजन भी किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:Road Accident : श्रीगंगानगर और टोंक में 3-3 लोगों की मौत, कोटा में 2 लोगों की सड़क हादसे में मौत

बता दें कि भारत सरकार की ओर से दिनाक 15 अगस्त 2020 से नशा मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में जिला हनुमानगढ में बढते नशे की प्रवृति की रोकथाम के लिये, DM जाकिर हुसैन और SP प्रीति जैन की ओर से लम्बे समय से समाज को नशा मुक्त कर समाज की मुख्यधारा में शामिल करने और अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और प्रचलन रोकने पर नियत्रंण के लिए जिला स्तर पर विशेष अभियान "ऑपरेशन प्रहार" और "ऑपरेशन संजीवनी" लगातार चलाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details