हनुमानगढ़. जिला पुलिस की ओर से अवैध मादक पदार्थों और अवैध धन्धों सहित अवैध हथियारों और जुआ सटा के विरुद्ध में चलाए जा रहे विशेष अभियान में ऑपरेशन प्रहार और ऑपरेशन संजीवनी के तहत गोलूवाला पुलिस की ओर से भोलेवाला तिराहा गांव सूरावाली के समीप नाकाबन्दी के दौरान एक व्यक्ति की तलाशी ली गई और उससे प्रतिबंधित 300 Tramdol Hydrochlride Tablets बरामद की गई. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ अभियोग दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
थानाप्रभारी ओमप्रकाश सुथार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्रवाई टीम में मुसे खां सउनि, जसवन्त सिह एचसी, महेन्द्र कुमार कानि, शकंरलाल कानि, गुरतेज कानि.आदि शामिल रहे. वहीं समाज को नशा मुक्त करने के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देशों पर कानूनी कार्रवाइयां तो जारी ही है, साथ ही जगह-जगह नशे के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए शिविरों का आयोजन भी किया जा रहा है.