राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ : वॉलीबॉल प्रतियोगिता में उपविजेता रही महिला टीम का गांव में भव्य स्वागत - 64th state level volleyball tournament

हाल ही में आयोजित 64वीं राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ की टीम ने दूसरा स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है. टीम के खिलाड़ियों का हनुमानगढ़ आगमन पर भव्य स्वागत किया गया.

64 वी राज्य स्तरीयहनुमानगढ़ वॉलीबॉल प्रतियोगिता, 64th state level volleyball tournament, Hanumangarh, हनुमानगढ़ ,

By

Published : Sep 20, 2019, 1:27 AM IST

हनुमानगढ़. अजमेर में आयोजित 64वीं राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ जिले का दूसरा स्थान रहा है. यहां पर हनुमानगढ़ जिले के गांव सिलवाला खुर्द की लड़कियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए दूसरे स्थान पर रही. वहीं 17 वर्षीय टीम अव्वल स्थान पर रही. स्टीम के हनुमानगढ़ आगमन पर गांव वालों और शहर के लोगों की ओर से माला पहनाकर मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत किया गया.

टीम का घर लौटने पर लोगों ने किया भव्य स्वागत

टीम कैप्टन का कहना है कि छोटी-छोटी गलतियों के कारण वे प्रथम स्थान पर आने से रह गई. लेकिन अगली बार और कड़ी मेहनत करेंगी और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता अपने नाम करेंगे. वहीं इन खिलाड़ियों को तैयार करने वाले कोच बसंत मान का कहना है कि सिलवाला खुर्द की लड़कियां हनुमानगढ़ ही नहीं पूरे राजस्थान की शान हैं. वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भी हमेशा अव्वल रहती है इनकी कड़ी मेहनत और लगन के कारण ही यह नित नए आयाम छू रही हैं.

पढ़ें:स्पेशल रिपोर्ट: नेत्रहीन छात्र आम आदमी की तरह कर रहे मोबाइल का प्रयोग...देखें VIDEO

निश्चित तौर पर पूर्व में भी हनुमानगढ़ जिले की एक खिलाड़ी कई पदक जीत चुकी है. यहां पर गांव की जो खिलाड़ी हैं अलग-अलग प्रतियोगिताओं में 100 से ज्यादा गोल्ड मेडल जीत चुकी है और एक पहचान बना चुकी है. सिलवाला खुर्द की इस पहचान में सबसे बड़ा रिटायर्ड कोच बसंत मान का है जो कि कड़ी मेहनत और लगन से इन खिलाड़ियों को तैयार करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details