राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव 2019: हनुमानगढ़ में नामांकन के बाद प्रत्याशी कार्यालय के उद्घाटन का दौर जारी - हनुमानगढ़ न्यूज

नगर निकाय चुनाव में नामांकन भरने के बाद अब प्रत्याशियों के कार्यालयों के उद्घाटन करने का दौर शुरू हुआ है. इसी के चलते वार्ड नंबर 15 की प्रत्याशी नगीना भाई के कार्यालय का उद्घाटन भाजपा युवा नेता अमित सहू ने किया.

नगर निकाय चुनाव, Municipal elections, कार्यालय का उद्घाटन, inauguration of office, भाजपा युवा नेता अमित सहू, BJP youth leader Amit Sahu

By

Published : Nov 6, 2019, 4:17 PM IST

हनुमानगढ़.नामांकन भरने के बाद बुधवार को वार्ड नंबर 15 की प्रत्याशी नगीना भाई के कार्यालय का उद्घाटन हुआ. बता दें कि भाजपा युवा नेता अमित सहू ने उनके कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान अमित सहू ने कहा कि इस बार भी वे दोबारा भाजपा का बोर्ड बनाने जा रहे हैं.

वार्ड नंबर 15 की प्रत्याशी कार्यालय का उद्घाटन

उन्होंने कहा कि वार्ड 15 से प्रत्याशी नगीना बाई की जीत सुनिश्चित है, क्योंकि जनता का अपार समर्थन उन्हें मिल रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि वह इस बार विकास कार्यों के नाम पर वोट मांग रहे हैं इसलिए जनता उन्हें समर्थन भी दे रही है. जिससे निश्चित तौर पर वे इस बार नगर परिषद में भाजपा का बोर्ड दोबारा से बनाएंगे.

वहीं नगर परिषद उपसभापति और वार्ड 15 के प्रत्याशी नगीना भाई का कहना है कि जिस तरह से उन्होंने वार्ड के विकास कार्य करवाए हैं, उससे जनता पूरी तरह से खुश है और वे उनके समर्थन में हैं. उन्होंने कहा कि जो भीड़ जहां जमा है उससे साफ है कि वे यहां से जीतेंगी और जो विकास कार्य अधूरे रह गए हैं उन्हें पूरा करवाएंगी.

यह भी पढ़ें : दिल्ली में वकीलों का हंगामा जारी, आत्मदाह का प्रयास

हालांकि नगर परिषद में बोर्ड बनाने के दावे दोनों पार्टियां कर रही है, लेकिन यह तो वक्त ही बताएगा कि किस पार्टी के पार्षद ज्यादा जीत कर आते हैं. लेकिन उससे पहले दोनों पार्टियां पार्षदों को जिताने के लिए अपनी जोर आजमाइश में लगी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details