हनुमानगढ़.पीलीबंगा थाना क्षेत्र में जहां एक व्यक्ति ने पुलिस थाने में परिवाद देते हुए बताया, कुलदीप कौर नाम की महिला से उसकी पुरानी जान-पहचान थी. महिला ने उसे एक दिन रात 9 बजे फोन कर दुलमाना गांव स्थित राधा स्वामी डेरे के पास बुलाया और एक अन्य लड़की से जान-पहचान कराने की बात कही.
बता दें, जब कुलदीप राधा स्वामी डेरा दुलमाना के पास गया तो वहां कुलदीप कौर और अन्य एक लड़की खड़ी थी. तभी एक कार में से चार पांच युवक आए और जबरदस्ती गाड़ी में डालकर श्रीगंगानगर में किसी अज्ञात जगह ले गए. एक मकान में बंदकर मारपीट की और दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी देकर 3 लाख 50 हजार रुपए फिरौती की मांग की. जबकि जेब में पड़े हुए 3 हजार रुपए छीन लिए.
यह भी पढ़ें:धौलपुर: कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर दो लोग गिरफ्तार, 4 फर्म सील कर लगाया गया 21-21 हजार रुपए का जुर्माना
पीड़ित के परिवाद पर पुलिस ने मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरू की और अभियोग की गंभीरता को मद्देनजर रखते हुए उच्चाधिकारियों एसपी प्रीति जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सर्किल नोहर, रणवीर सिंह मीणा वृत्ताधिकारी रावतसर के सुपरविजन और थानाधिकारी इन्द्र कुमार के निर्देशन में टीम ने तत्परता, सूझबूझ, गोपनीय सूत्रों और तकनीकी साक्ष्यों की सहायता से जाल बिछाया. गैंग में शामिल तीन महिलाओं सहित नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया.