हनुमानगढ़.ईटीवी भारत की टीम ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए सड़कों पर जीवन गुजारने वालों को लेकर एक खबर प्रसारित की थी. खबर प्रसारित होने के बाद हनुमानगढ़ जिला कलेक्टर ने तुरंत एक्शन लिया और बेसहारा लोगों को सहारा दिलवाया.
बता दें कि कई साल से हनुमानगढ़ नगर परिषद में भिक्षु और निराश्रित लोग खुले आसमान में जीवन काट रहे थे. ऐसे में ईटीवी भारत ने इन पर एक खबर प्रसारित की. खबर प्रसारित होने के बाद जिला कलेक्टर ने तुरंत आदेश दिया. कलेक्टर के आदेश के बाद नगर परिषद की टीम ने जक्शन के भगतसिंह चौक और रेलवे स्टेशन बाउंड्री में पहुंची. यहां सड़कों पर सो रहे भिक्षुओं और निराश्रितों को रैन बसेरे में पहुंचाया.