राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खबर का असर: बेसहारों को मिला सहारा, अब रैन बसेरे में चैन की नींद ले रहे भिक्षु और निराश्रित - news effect

हनुमानगढ़ में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. यहां पर तेज गर्मी और कड़ाके की ठंड सहते हुए सड़कों पर जीवन बिताने वाले भिक्षुओं और निराश्रितों को आसरा मिला है. ईटीवी भारत पर खबर प्रसारित होने के बाद हनुमानगढ़ जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए फुटपाथ पर सो रहे लोगों को रैन बसेरे में शिफ्ट करने का आदेश दिया.

राजस्थान समाचार, rajasthan news
भिक्षुओं और निराश्रितों को मिला सहारा

By

Published : Jan 20, 2021, 8:33 AM IST

हनुमानगढ़.ईटीवी भारत की टीम ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए सड़कों पर जीवन गुजारने वालों को लेकर एक खबर प्रसारित की थी. खबर प्रसारित होने के बाद हनुमानगढ़ जिला कलेक्टर ने तुरंत एक्शन लिया और बेसहारा लोगों को सहारा दिलवाया.

भिक्षुओं और निराश्रितों को मिला सहारा

बता दें कि कई साल से हनुमानगढ़ नगर परिषद में भिक्षु और निराश्रित लोग खुले आसमान में जीवन काट रहे थे. ऐसे में ईटीवी भारत ने इन पर एक खबर प्रसारित की. खबर प्रसारित होने के बाद जिला कलेक्टर ने तुरंत आदेश दिया. कलेक्टर के आदेश के बाद नगर परिषद की टीम ने जक्शन के भगतसिंह चौक और रेलवे स्टेशन बाउंड्री में पहुंची. यहां सड़कों पर सो रहे भिक्षुओं और निराश्रितों को रैन बसेरे में पहुंचाया.

सड़कों पर सो रहे भिक्षुओं और निराश्रितों को पहुंचाया "रैन बसेरे"

यह भी पढ़ें:हनुमानगढ़: आधार कार्ड नहीं होने रैन बसेरे में नहीं मिली पनाह, सड़कों पर सोने को मजबूर

बताते चलें कि नगरपरिषद के अधिकारियों और प्रशासन को इस बात की जानकारी पहले भी थी, लेकिन उन लोगों ने इन बेसहारों की किसी प्रकार से कोई सुध नहीं ली. ऐसे में जब कलेक्टर ने नगर परिषद को आदेश दिया तो भिक्षुओं और निराश्रितों को रैन बसेरे में पनाह मिली. इनके लिए रैन बसेरे में रजाई, कंबल, रूम हीटर और नहाने के लिए गर्म पानी सहित लगभग सभी प्रकार की व्यवस्थाएं भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details