हनुमानगढ़. राज्य सरकार द्वारा किशोर न्याय बोर्ड में नियुक्त सदस्य अनुपमा विजय और मुजफ्फर अली ने गुरुवार को पदभार ग्रहण कर लिया. दोनों सदस्यों को जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन ने पदभार ग्रहण करवाया. नवनियुक्त सदस्य विजय अनुपमा और मुजफ्फर अली ने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है, उसे पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ पूर्ण करने के लिए वे वचनबद्ध हैं. उन्होंने राज्य सरकार का आभार जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने जो विश्वास व्यक्त किया है, उस पर वे खरा उतरेंगे.
सदस्य अनुपमा विजय और मुजफ्फर अली ने कहा कि हमें इस जिम्मेदारी का बखूबी अहसास है. सामाजिक परिवेश बदलने के कारण जो स्थितियां सामने आ रही हैं, इससे हम भली भांति परिचित हैं. उनका कहना रहा कि किशोरवय उम्र के बच्चे जो रास्ता भटक रहे हैं, उन्हें इससे बचाने के लिए भी आवश्यक प्रयास किए जाएंगे.