हनुमानगढ़.संगरिया तहसील के फतेहपुर गांव डालिया के रहने वाले सुभाष चंद्र, हनुमानगढ़ टाउन की मीरा कॉलोनी में रहने वाले अपने भतीजे से मिलने के लिए आया हुआ था. रात्रि को दोनों ने साथ में खाना खाया और देर रात्रि मामूली सी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई. जिससे परेशान होकर भतीजे बिट्टू ने अपने ही चाचा के सिर पर रॉड से वार किया. वॉर इतना तेज था कि चाचा की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस के अनुसार यह घटना रात्रि के 2:03 बजे की है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की और शव को टाउन के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. भतीजा बिट्टू हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गया था. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आगे की जांच पड़ताल शुरू कर ली है पुलिस के अनुसार जांच पड़ताल में ही पता चलेगा और बिट्टू की गिरफ्तारी के बाद ही खुलासा होगा की हत्या किस बात को लेकर की गई है.