हनुमानगढ़. राजस्थान में कड़ाके की ठंडी पड़ रही है. वहीं हनुमानगढ़ भी शीतलहर और कड़ाके की चपेट में है. जिस कड़ाके की सर्दी में लोग का घरों में रहना भी मुश्किल हो रहा है. इसी कड़ाके की सर्दी में हनुमानगढ़ की सड़कों पर गई निराश्रित खुले आसमान के नीचे सोते मिल जाएंगे. ये हाड़कंपाती सर्दी में सड़कों पर सोने वाले ये गरीब और निराश्रित रैन बसेरों की पोल खोल रहे हैं.
हनुमानगढ़ में आश्रय विहीन लोगों के रहने के लिए लाखों की लागत से रैन बसेरों का निर्माण करवाया गया है. सोच और मकसद यही है कि जरूरतमंद, मुसाफिर और गरीब लोगों को छत मुहैया कराया जा सके लेकिन हनुमानगढ़ में जरूरतमंद गरीब लोग खुले आसमान में सड़कों पर सोने को मजबूर है. कुछ अकेले सड़कों पर पेपर बिछाकर सोते नजर आए तो कही पूरा परिवार सड़कों पर सोने को मजबूर नजर आया. इतनी ठंड में सड़कों पर सोए इन लोगों को देखकर किसी का भी दिल पसीज जाए लेकिन शायद रैन बसेरों के जिम्मेदारों का दिल नहीं पसीजा. इतनी भयंकर की ठंड ने इंसान और जानवर तक की दूरी मिटा दी है. हनुमानगढ़ की सड़कों पर एक जगह एक श्वान और इंसान साथ सोते मिले.
आधार कार्ड नहीं होने पर रैन बसेरे में नहीं मिली जगह
हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय के ह्रदय स्थल कहे जाने वाले मुख्य चौक भगत सिंह चौक और स्टेशन मार्ग पर पतली सी चादर का बिछौना बनाए एक वृद्ध व्यक्ति मिले. बाबा से जब पूछा गया कि वो खुले आसमान में क्यों सो रहे हैं, उनके जवाब ने रैनबसेरों के व्यवस्थाओं पर सवाल खड़ा कर दिया है. सावन बाबा ने कहा कि उनका घर नहीं है. दूसरी ओर आधार कार्ड नहीं होने से उन्हें रैन बसेरे में घुसने नहीं दिया गया. फिर वे फिर वापस नहीं गए.
एक बुजुर्ग ने कहा सरकार सिर्फ गरीब हितैषी होने का करती है दावा
व्यवस्था से परेशान इस बुजुर्ग व्यक्ति का कहना है कि सरकार बस गरीब हितैषी होने के दावे करती है. धरातल पर कोई पूछता तक नहीं है. वहीं सड़क पर सो रहे एक दूसरे बुजुर्ग ने कहा कि आधी से ज्यादा जिंदगी निकल गई. सड़क पर बाकी की भी निकल जाएगी.