राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सरस्वती कन्या महाविद्यालय में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन - शिविर का आयोजन हुआ

हनुमानगढ़ के सरस्वती कन्या महाविद्यालय में एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में इस तरह की गतिविधियां सिखाई जा रही हैं जिसे सिख कर छात्राएं अपने आप पर निर्भर हो सके. जिसमें मुख्य रुप से पाक कला, साफ सफाई करना, घरेलू चीजें बनाना, वेस्टेज मटेरियल से वस्तुएं बनाना आदि शामिल है.

hanumangarh news, हनुमानगढ़ में एनएसएस शिविर, राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर, शिविर का आयोजन हुआ, rajasthan news
राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर

By

Published : Dec 26, 2019, 9:33 PM IST

हनुमानगढ़. जिले के सरस्वती कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में छात्राओं को अलग-अलग तरह की गतिविधियां सिखाई जा रही है जो कि उनके आने वाले भविष्य में काम आएंगी.

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन हुआ

इस शिविर में कॉलेज की छात्राओं को अलग-अलग गतिविधियां सिखाई जा रही है. जिसमें मुख्य रुप से पाक कला, साफ सफाई करना, घरेलू चीजें बनाना, वेस्टेज मटेरियल से वस्तुएं बनाना, घरों में रोजमर्रा में काम आने वाली वस्तुएं बनाना सिखाया जा रहा है. ताकि छात्राएं अपने आप पर निर्भर हो सके.

पढ़ेंः पंचायती राज चुनाव पर सियासत शुरू, प्रक्रिया और तारीखों के ऐलान पर भाजपा की आपत्ति

कॉलेज परिचार्य श्यामसुंदर के अनुसार छात्राओं को अलग-अलग दिन अलग-अलग तरह के कार्य सिखाए जाएंगे, शिविर के तहत छात्राओं को अस्पताल वृद्ध आश्रम जैसी संस्थाओं में भी ले जाया जाएगा, जहां पर साफ सफाई करेंगे और लोगों को भी जागरूक करेंगे. शिविर के तहत ही अलग-अलग बस्तियों में भी छात्राओं को ले जाया जाएगा जहां पर महिलाओं से संवाद करेंगे और उन्हें जागरूक करेंगे.

निश्चित तौर पर इस तरह के शिविर से छात्राएं आत्मनिर्भर बन सकेंगी और पढ़ाई के बाद वे अपने खुद के लिए कुछ रोजगार भी पैदा कर सकेंगे. क्योंकि अगर शिविर में जो चीजें सिखाई जाती है उनको अमल में लाया जाए तो छात्राएं अपने स्वयं का रोजगार भी शुरू कर सकेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details