हनुमानगढ़.सोमवार को जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की बैठक आयोजित की गई. यह बैठक पंचायती चुनाव के मद्देनजर रखी गई. इस दौरान पंचायत चुनावों को लेकर कई निर्णय लिए गए.
बैठक में निर्णय लिया गया कि पंचायत समिति चुनाव में पार्टी अपने हर बूथ पर कार्यकर्ताओं के साथ मजबूती से चुनाव लड़ेगी. साथ ही आगे की रणनीति भी तय करेगी. इसमें प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर यदि गठबंधन होता है, तो गठबंधन के साथ चुनाव लड़ा जाएगा. अगर गठबंधन नहीं होता है, तो राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल और प्रदेशाध्यक्ष जैसा निर्णय करेंगे, वह निर्णय सभी कार्यकर्ताओं को मंजूर होगा.
पंचायती चुनाव को लेकर हुई राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की बैठक पढ़ें: राजगढ़ में मीणा समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह, 330 छात्र-छात्राएं सम्मानित
इस बैठक में जिलाध्यक्ष और यूथ जिलाध्यक्ष के 22 नाम प्रदेश नेतृत्व को भेजने का निर्णय किया गया. वहां से जो भी जिम्मेदारी उन्हें दी जाएगी, वह बखूबी निभाएंगे. साथ ही आगे की जिला कार्यकारिणी गठित कर, पंचायती राज चुनाव में पार्टी अपना वर्चस्व लहराएगी. इस बैठक में आगे की कार्यकारिणी पर भी चर्चा की गई और पार्टी को मजबूत करने संबंधी कई अहम निर्णय लिए गए.
वहीं इस बैठक में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के जिले भर के सदस्यों ने हिस्सा लिया और पंचायती चुनाव में जीत हासिल करने के लिए अपने विचार रखे. वहीं पार्टी की मजबूती के लिए भी विचार व्यक्त करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जल्द से जल्द हर जिले में कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा.