हनुमानगढ़. जिले के नए जिला कलेक्टर वर्ष 2013 बैच के आईएएस अधिकारी नथमल डिडेल होंगे. सरकार ने मंगलवार को 8 आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है. इसमें जयपुर विकास प्राधिकरण में सचिव पद पर कार्यरत आईएएस अधिकारी नथमल डिडेल का तबादला हनुमानगढ़ जिला कलेक्टर के पद पर किया है.
गौरतलब है कि मूलत नागौर के रहने वाले डिडेल इससे पहले भरतपुर जिला कलक्टर और माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर में डायरेक्टर के पद पर रह चुके हैं. भरतपुर जिला कलेक्टर के रूप में उनका कार्यकाल दिसंबर 2019 से अप्रैल 2021 तक और माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर में उनका कार्यकाल मई 2017 से दिसंबर 2019 तक रहा. इससे पहले मसूरी से आईएएस की ट्रेनिंग के बाद उनकी पहली पोस्टिंग राज्य में एसीईएम जालौर के पद पर हुई. उसके बाद एसीईएम भीलवाड़ा, एसडीएम सवाईमाधोपुर, सीईओ जिला परिषद चित्तौड़गढ़ के पद पर रहे.