राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नथमल डिडेल होंगे हनुमानगढ़ के नए जिला कलेक्टर - 8 IAS officers transferred list released

हनुमानगढ़ जिले में प्रशासनिक अमले में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. जिले के नए जिला कलेक्टर वर्ष 2013 बैच के आईएएस अधिकारी नथमल डिडेल होंगे.मंगलवार को 8 आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है.

हनुमानगढ़ के नए जिला कलेक्टर

By

Published : Apr 20, 2021, 9:33 PM IST

हनुमानगढ़. जिले के नए जिला कलेक्टर वर्ष 2013 बैच के आईएएस अधिकारी नथमल डिडेल होंगे. सरकार ने मंगलवार को 8 आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है. इसमें जयपुर विकास प्राधिकरण में सचिव पद पर कार्यरत आईएएस अधिकारी नथमल डिडेल का तबादला हनुमानगढ़ जिला कलेक्टर के पद पर किया है.

गौरतलब है कि मूलत नागौर के रहने वाले डिडेल इससे पहले भरतपुर जिला कलक्टर और माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर में डायरेक्टर के पद पर रह चुके हैं. भरतपुर जिला कलेक्टर के रूप में उनका कार्यकाल दिसंबर 2019 से अप्रैल 2021 तक और माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर में उनका कार्यकाल मई 2017 से दिसंबर 2019 तक रहा. इससे पहले मसूरी से आईएएस की ट्रेनिंग के बाद उनकी पहली पोस्टिंग राज्य में एसीईएम जालौर के पद पर हुई. उसके बाद एसीईएम भीलवाड़ा, एसडीएम सवाईमाधोपुर, सीईओ जिला परिषद चित्तौड़गढ़ के पद पर रहे.

पढ़ें:जन अनुशासन पखवाड़ा' के तहत जारी गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्रवाई : DGP लाठर

इससे पूर्व जिला कलेक्टर ज़ाकिर हुसैन हनुमानगढ़ कलेक्टर के पद पर कार्यरत थे जिनका तबादला श्रीगंगानगर किया गया. हुसैन की जगह मेघराज रतनू को हनुमानगढ़ लगाया गया था, लेकिन जॉइन नहीं करने पर अब डिडेल को हनुमानगढ़ जिला कलेक्टर के पद पर स्थापित किया गया है. मेघराज रतनू को अतिरिक्त मिशन निदेशक, नेशनल हेल्थ मिशन एवं निदेशक (आईईसी) एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, स्टेट हेल्थ एश्योरेन्स एजेंसी, जयपुर के पद पर लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details