राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ः गलियों में पसरा कीचड़, रोजाना परेशानी झेल रहे वार्डवासी - परेशानी झेल रहे वार्डवासी

हनुमानगढ़ में पिछले 2 दिनों से हुई बरसात के बाद कई वार्ड ऐसे हैं जिनकी गलियां नासूर बन चुकी है. जंक्शन के वार्ड नंबर 58 में सभी गलियों में कीचड़ पसरा पड़ा है. यहां पानी की निकासी नहीं होने के चलते लोग कीचड़ की परेशानी झेल रहे हैं. वहीं कई बार प्रशासन को अवगत करवाने के बावजूद भी प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.

Hanumangarh news, रोजाना परेशानी झेल रहे, हनुमानगढ़ में वार्ड नंबर 58, गलियों में पसरा कीचड़, rajasthan news
गलियों में पसरा कीचड़

By

Published : Jan 15, 2020, 9:22 PM IST

हनुमानगढ़. 2 दिनों की बरसात के बाद हनुमानगढ़ के वार्ड कुछ ऐसे है, जिन्होंने नगर परिषद प्रशासन की पोल खोलकर रख दी है. जिले के वार्ड नंबर 58 में पिछले कई दिनों से बरसात के पानी से कीचड़ पसरा पड़ा है, क्योंकि यहां पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है.

गलियों में पसरा कीचड़

वार्ड वासियों का आरोप है कि इस संबंध में कई बार नगर परिषद प्रशासन को अवगत करवाया जा चुका है . साथ ही यहां पर बड़े नाले के निर्माण के लिए मांग की गई थी लेकिन हर बार आश्वासन मिलता है.

वार्ड वासियों ने कहा कि इसके चलते जब भी बरसात आती है यह गलियां नासूर बन जाती है. घरों से निकलना दूभर हो जाता है और बच्चे कीचड़ में फिसलते हैं. लेकिन यहां का प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.

पढ़ेंः हनुमानगढ़: मकर संक्रांति पर पतंगबाजी की मची रही होड़, कोई नहीं रहा इससे अछूता

हालांकि कांग्रेस का बोर्ड बनने के बाद सभापति ने वार्ड वासियों को आश्वासन दिया था कि जल्द ही उनकी समस्या दूर हो जाएगी. लेकिन अभी तक नाली निर्माण के लिए यहां पहल नहीं की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details