हनुमानगढ़.जिले में जिला कलेक्टर के सामने किसानों ने धरना प्रदर्शन किया. दरअसल यह धरना प्रदर्शन इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि पंजाब के अमृतसर से लेकर गुजरात के जामनगर तक बनने वाले एक्सप्रेस और हाइवे नंबर 754k के लिए किसानों के भूमि का अधिग्रहण की जा रही है. इसके लिए उन्हें मुआवजा नाम मात्र ही दिया जा रहा है और किसानों का आरोप है कि दूसरे राज्यों में जहां मुआवजा अधिक दिया जाता है. वहीं उनके मुताबिक राजस्थान में उन्हें मुआवजा ऊंट के मुंह में जीरे के समान दिया जा रहा है.
उनकी मांग है कि भूमि का मुआवजा बाजार भाव से 4 गुना अधिक दिया जाए जो कि डीएलबी की तरफ से बहुत कम दिया जा रहा है. उन्होंने कई बार सरकार को अवगत करवा दिया है. लेकिन सरकार सुन नही रही है, इसको लेकर किसानों का कहना है कि अगर इस अनशन के बाद सुनवाई नहीं हुई तो वह आमरण अनशन शुरू करेंगे. प्रशासन के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवाएंगे.