राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नरमे की फसल की खरीद न होने से किसानों का गुस्सा सांतवे आसमान पर

हनुमानगढ़ में इस वक्त किसानों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. किसानों का आरोप है कि सीसीआई अधिकारी नरमे की फसल में अधिक नमी का बहाना बनाकर उसकी खरीद नहीं कर रहे हैं.

हनुमानगढ़ में किसानों का आंदोलन, Movement of farmers in Hanumangarh, हनुमानगढ़ में नरमे की फसल, Malefic crop in Hanumangarh

By

Published : Oct 7, 2019, 4:06 PM IST

हनुमानगढ़. जिला मुख्यालय पर नरमे की फसल की सरकारी खरीद नहीं होने के चलते किसानों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. इसी वजह से सोमवार को उन्होंने हनुमानगढ़ जंक्शन के कृषि उपज मंडी कार्यालय का घेराव किया, साथ ही चक्काजाम की चेतावनी भी दी.

नरमे की फसल की खरीद न होने से किसानों ने किया आंदोलन

आंदोलन कर रहे हैं किसानों का आरोप है कि सीसीआई अधिकारी नरमे में अधिक नमी का बहाना बनाकर उसकी खरीद नहीं कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि जिस मापदंड से नमी की जांच कर रहे हैं वह उपकरण खराब है. नरमे में जो नमी है वह मात्र 13 से 14 फीसदी ही है, जबकि अधिकारी कह रहे हैं कि 15 से 18 फीसदी तक नमी है, इसलिए इसकी खरीद नहीं कर रहे हैं. किसानों ने साफ तौर पर चेतावनी दी है कि जब तक उनकी सरकारी खरीद शुरू नहीं हो जाती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. वहीं, उन्होंने 2 दिन का अल्टीमेटम दिया है कि अगर इसके बावजूद फसल की सरकारी खरीद नहीं हुई तो वह चक्का जाम करेंगे.

पढ़ेंः हनुमानगढ़ में कुम्हार समाज की हुई बैठक

वहीं, इस मामले में सीसीआई अधिकारों का कहना है कि जो किसान फसल लेकर आ रहे हैं उसके अंदर नमी काफी अधिक है इसलिए फसल की खरीद नहीं कर सकते. किसानों को कहा गया है कि जब तक नमी समाप्त नहीं हो तब तक फसल यहां लेकर ना आएं. हालांकि, इस बाबत पूर्व में भी किसानों की तरफ से कई ज्ञापन प्रशासन को दिए जा चुके हैं. लेकिन, किसानों की सुनवाई नहीं हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details