हनुमानगढ़. कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर CITU की ओर से रविवार को शहर में मोटरसाइकिल रैली निकालकर विरोध जताया. रैली में सैंकड़ों की संख्या में सीटू कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. वहीं जिले भर में आंदोलन को बढ़ाने की रणनीति बनाने के लिए बैठक भी हुई.
केंद्र सरकार की ओर से लाये गए कृषि कानूनों का विरोध देश के अलग-अलग हिस्सों में हो रहा है. दिल्ली बॉर्डर पर किसान पिछले 65 दिन से डेरा जमाए हुए हैं. वहीं दिल्ली आंदोलन के समर्थन में हनुमानगढ़ जिले में भी विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ता और किसान जगह-जगह धरने-प्रदर्शन कर रहे हैं.
भादरा क्षेत्र में किसानों के समर्थन में अब वकील भी उतर आए हैं. भादरा बार संघ ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने और आंदोलन के दौरान अकाल मृत्यु को प्राप्त हुए किसानों के परिजनों को 50-50 लाख का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की.