हनुमानगढ़.जिले के पीलीबंगा के भाजपा विधायक धर्मेंद्र मोची ने विधायक कोष से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनों की खरीद में कमीशनखोरी का आरोप लगाया है. उन्होंने मामले में जांच की मांग की है. साथ ही धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है.
विधायक ने BCMO पर कमीशनखोरी का लगाया आरोप, कहा- घोड़ों की जगह गधों की खरीदारी - Dharmendra Mochi
भाजपा विधायक धर्मेंद्र मोची ने विधायक कोष से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनों की खरीद में कमीशनखोरी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बीसीएमओ ने घोड़ों की जगह गधों की खरीदारी कर ली.
विधायक धर्मेंद्र मोची ने रावतसर उपस्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीएसएमओ ने कमीशनखोरी के चक्कर में घोड़ों की जगह गधों की खरीदारी कर दी. विधायक मोची का कहना है कि आम आदमी को कोरोनाकाल में ऑक्सीजन की किल्लत नहीं झेलनी पड़ी, इसलिए उन्होंने रावतसर स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें खरीदने के लिए 11.50 लाख रुपए विधायक कोष से दिए थे. लेकिन रावतसर बीसीएमओ डॉ. संजीव चौधरी ने अपने कमीशन के चक्कर में चीन निर्मित घटिया मशीनें खरीद ली.
धर्मेंद्र मोची ने जिला कलेक्टर से जांच की मांग की है और सही जांच न होने पर मामला विधानसभा में उठाने और धरने की चेतावनी दी है. वहीं, इस मामले में बीसीएमओ रावतसर ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि चीन निर्मित ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें सस्ती मिल रही थी, इसलिए इनकी खरीद की गई है.
वहीं, पूरे मामले को लेकर गुरुवार को स्वास्थ्य केंद्र पर हंगामा भी हुआ और विधायक अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचे और सार्वजनिक रूप से बीसीएमओ पर गंभीर आरोप लगाए.