हनुमानगढ़. जिला प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला ने बैठक के दौरान हथकढ़ शराब और नशे पर कार्रवाई में तेजी लाने व अन्य योजनाओं को लाभार्थियों तक पूर्ण लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए. बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कल्ला ने कहा कि राजस्थान सरकार किसानों व बीपीएल परिवारों को महंगी बिजली खरीदकर उन्हें सस्ती दरों पर उपलब्ध करवा रही है. उन्होंने कहा कि जो लोग लग्जरी लाइफ व्यतीत करते हैं, उनके लिए बिजली की दरें नियामक आयोग तय करता है.
मंत्री ने आगे कहा कि राज्य सरकार सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है और अगले 3 साल में 30 हजार मेगावाट बिजली पैदा करने का लक्ष्य है. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के लिए उन्होंने केंद्र सरकार को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर जिलों में पड़ोसी पंजाब के बठिंडा की रिफाइनरी से तेल लाने का प्रयास किया जाएगा, ताकि तेल की कीमतों में कमी आ सके. इसके अलावा उन्होंने जिले के संगरिया में बरसों से लंबित अंडरपास को जल्द बनवाने के प्रयास की बात कही, साथ ही उन्होंने कहा कि हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर में जल्द ही मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास होगा और इसके लिए सीएम गहलोत को बुलाया जाएगा.