राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर में जल्द ही मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास होगा : बीडी कल्ला - hanumangarh district incharge minister bd dalla

एक दिवसीय दौरे पर सोमवार को हनुमानगढ़ पहुंचे जिला प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला ने जिला कलक्ट्रेट में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. वहीं, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया.

minister bd kalla targeted on rajendra rathore
प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला

By

Published : Feb 22, 2021, 10:39 PM IST

हनुमानगढ़. जिला प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला ने बैठक के दौरान हथकढ़ शराब और नशे पर कार्रवाई में तेजी लाने व अन्य योजनाओं को लाभार्थियों तक पूर्ण लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए. बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कल्ला ने कहा कि राजस्थान सरकार किसानों व बीपीएल परिवारों को महंगी बिजली खरीदकर उन्हें सस्ती दरों पर उपलब्ध करवा रही है. उन्होंने कहा कि जो लोग लग्जरी लाइफ व्यतीत करते हैं, उनके लिए बिजली की दरें नियामक आयोग तय करता है.

बीडी कल्ला ने साधा राजेंद्र राठौड़ पर निशाना...

मंत्री ने आगे कहा कि राज्य सरकार सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है और अगले 3 साल में 30 हजार मेगावाट बिजली पैदा करने का लक्ष्य है. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के लिए उन्होंने केंद्र सरकार को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर जिलों में पड़ोसी पंजाब के बठिंडा की रिफाइनरी से तेल लाने का प्रयास किया जाएगा, ताकि तेल की कीमतों में कमी आ सके. इसके अलावा उन्होंने जिले के संगरिया में बरसों से लंबित अंडरपास को जल्द बनवाने के प्रयास की बात कही, साथ ही उन्होंने कहा कि हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर में जल्द ही मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास होगा और इसके लिए सीएम गहलोत को बुलाया जाएगा.

पढ़ें :बड़ी खबर: सचिन पायलट और उनके गुट के विधायकों के खिलाफ एसएलपी वापस लेंगे मुख्य सचेतक

वहीं, लम्बे समय से स्थाई होने की प्रतीक्षा कर रहे संविदाकर्मियों की समस्या के बारे में पूछा तो उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार के राजेंद्र सिंह राठौड़ पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने कमेटी अध्यक्ष होने के बावजूद कुछ नहीं किया व उनकी अध्यता में 8 बार मीटिंग हो चुकी है. अब अंतिम बैठक होनी है, उसके बाद फैंसला केबिनेट में भेज दिया जाएगा व क्या निर्णय करते हैं, ये बताने में असमर्थ हूं. बैठक में जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन, एसपी प्रीति जैन, हनुमानगढ़ विधायक विनोद कुमार, नोहर विधायक अमित चाचाण सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details