हनुमानगढ़. जिला जंक्शन के मुख्य बस स्टैंड के बाहर तीन मोटरसाइकिल सवार चोरों ने एक दुकान को निशाना बनाते हुए करीब 5 लाख की चोरी को अंजाम दिया. इस दौरान चोरों ने एक दुकान से लाखों रुपए की दूध टेस्टिंग मशीनें और अन्य समान चोरी कर अपने साथ ले गए.
घटना रविवार की रात को जंक्शन थाना क्षेत्र के मुख्य बस स्टैंड के पास की है. हैरान करने वाली बात है की बेखौफ चोरों ने करीब 10 बजे और उस जगह पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया जहां हमेशा पुलिस की गश्त रहती है और 12 बजे तक आम आदमी की आवाजाही भी रहती है.
वहीं दुकान मालिक ने सुबह आकर देखा तो दुकान के ताले टूटे पड़े थे. जिसकी जानकारी दुकान मालिक ने जंक्शन पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस CCTV फुटेज खंगालने में जुटी है. पुलिस के सुरक्षा व्यवस्था के लाख दावों के बीच चोर बेखौफ जिला मुख्यालय पर चोरियों को अंजाम दे रहे हैं.
पढ़ें-हनुमानगढ़: आधार कार्ड नहीं होने रैन बसेरे में नहीं मिली पनाह, सड़कों पर सोने को मजबूर
बता दें कि 4 दिन पहले भी एक चोर ने ATM तोड़ने का प्रयास किया था. हलांकि पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, लेकिन जिस तरह से पिछले 1 माह में दर्जनों दुकानों और बाइक चोरी की वारदातों को चोर बेखौफ अंजाम दे रहे है, इससे पुलिस कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान भी लग रहे हैं.