राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ में चोरों का आंतक, लाखों रुपए की दूध टेस्टिंग मशीनों की चोरी - हनुमानगढ़ में चोरी की वारदात

हनुमानगढ़ में सोमवार को एक दुकान में चोरी का मामला सामने आया. इस दौरान चोर दुकान से लाखों रुपए की दूध टेस्टिंग की मशीनें और अन्य सामान चोरी कर ले गए. जिसके बाद इस घटना की जानकारी दुकान मालिक ने पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है.

राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें, Theft incident in Hanumangarh
हनुमानगढ़ में दुकान से दूध टेस्टिंग की मशीनें चोरी

By

Published : Jan 18, 2021, 3:53 PM IST

हनुमानगढ़. जिला जंक्शन के मुख्य बस स्टैंड के बाहर तीन मोटरसाइकिल सवार चोरों ने एक दुकान को निशाना बनाते हुए करीब 5 लाख की चोरी को अंजाम दिया. इस दौरान चोरों ने एक दुकान से लाखों रुपए की दूध टेस्टिंग मशीनें और अन्य समान चोरी कर अपने साथ ले गए.

घटना रविवार की रात को जंक्शन थाना क्षेत्र के मुख्य बस स्टैंड के पास की है. हैरान करने वाली बात है की बेखौफ चोरों ने करीब 10 बजे और उस जगह पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया जहां हमेशा पुलिस की गश्त रहती है और 12 बजे तक आम आदमी की आवाजाही भी रहती है.

वहीं दुकान मालिक ने सुबह आकर देखा तो दुकान के ताले टूटे पड़े थे. जिसकी जानकारी दुकान मालिक ने जंक्शन पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस CCTV फुटेज खंगालने में जुटी है. पुलिस के सुरक्षा व्यवस्था के लाख दावों के बीच चोर बेखौफ जिला मुख्यालय पर चोरियों को अंजाम दे रहे हैं.

पढ़ें-हनुमानगढ़: आधार कार्ड नहीं होने रैन बसेरे में नहीं मिली पनाह, सड़कों पर सोने को मजबूर

बता दें कि 4 दिन पहले भी एक चोर ने ATM तोड़ने का प्रयास किया था. हलांकि पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, लेकिन जिस तरह से पिछले 1 माह में दर्जनों दुकानों और बाइक चोरी की वारदातों को चोर बेखौफ अंजाम दे रहे है, इससे पुलिस कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान भी लग रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details