हनुमानगढ़. जिले के भिरानी थाना क्षेत्र में एक अधेड़ किसान की हत्या का मामला सामने आया है. ये हत्या पानी चोरी कर अपने खेत में पानी लगाने की आशंका को लेकर हुए विवाद के चलते हुई है. हत्या के बाद परिजनों व ग्रामीणों में काफी आक्रोश है और उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया है.
घटना गांव जोगीवाला की है, जहां बंसीलाल अपने परिजनों के साथ अपने खेत में पानी लगाने जा रहा था. उससे पहले वो खेत मोरी को संभालने चले गए. तभी दूसरी तरफ से एक बोलोरो गाड़ी आई. गाड़ी में सवार लोगों ने बंसीलाल पर पानी चोरी की आशंका के चलते डंडे-लाठियों से मारपीट की और उसके ऊपर गाड़ी चढ़ा दी. बंसीलाल को कई फिट दूर घसीट कर ले गए और बीच रास्ते छोड़ फरार हो गए.
पढ़ें-डूंगरपुर में कोरोना संक्रमण से मां और बेटे की मौत, चिकित्सकों पर गंभीर आरोप