हनुमानगढ़. जिले की संगरिया पंचायत समिति के फतेहपुर ग्राम पंचायत पर सोमवार को ग्राम विकास अधिकारी की कार्यशैली से आक्रोशित विकास अधिकारी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही ग्राम पंचायत पर तालाबंदी कार्यलय के अंदर किसी को प्रवेश नहीं करने दिया.
बता दें कि सरकार की महत्वपूर्ण योजना मनरेगा पर सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर रही है. योजना को लेकर सरकार का मकसद बेरोजगार गरीब परिवार है. जिसके तहत उनको काम मिले और ग्रामीण क्षेत्र के विकास कार्य भी हो जाए. लेकिन हनुमानगढ जिले में अक्सर ये योजना विवादों में ही रही है. कभी जरूरतमंदों को पूरा कार्य नहीं मिलने तो कभी फर्जी हाजरी लगाकर सरकारी पैसे का गबन करने की बात हो.