राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ः विकास अधिकारी के खिलाफ मनरेगा मजदूरों का विरोध प्रदर्शन - मजदूरों का विरोध प्रदर्शन

हनुमानगढ़ की संगरिया पंचायत समिति के फतेहपुर ग्राम पंचायत पर सोमवार को ग्राम विकास अधिकारी की कार्यशैली से आक्रोशित विकास अधिकारी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही ग्राम पंचायत पर तालाबंदी कार्यलय के अंदर किसी को प्रवेश नहीं करने दिया.

etv bharat hindi news, hanumangarh news
मनरेगा मजदूरों का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Sep 8, 2020, 1:27 AM IST

हनुमानगढ़. जिले की संगरिया पंचायत समिति के फतेहपुर ग्राम पंचायत पर सोमवार को ग्राम विकास अधिकारी की कार्यशैली से आक्रोशित विकास अधिकारी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही ग्राम पंचायत पर तालाबंदी कार्यलय के अंदर किसी को प्रवेश नहीं करने दिया.

बता दें कि सरकार की महत्वपूर्ण योजना मनरेगा पर सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर रही है. योजना को लेकर सरकार का मकसद बेरोजगार गरीब परिवार है. जिसके तहत उनको काम मिले और ग्रामीण क्षेत्र के विकास कार्य भी हो जाए. लेकिन हनुमानगढ जिले में अक्सर ये योजना विवादों में ही रही है. कभी जरूरतमंदों को पूरा कार्य नहीं मिलने तो कभी फर्जी हाजरी लगाकर सरकारी पैसे का गबन करने की बात हो.

पढ़ेंःदबंगों ने रुकवाया मनरेगा कार्य, श्रमिकों ने SDM कार्यालय पर किया धरना

ताजा मामला संगरिया पंचायत समिति के फतेहपुर गांव का है. जहां मनरेगा महिला मजदूरों और गांव के उपसरपंच ने ग्राम विकास अधिकारी पर मनमानी, दुर्व्यवहार और मूलभूत आवशयकता की सुविधा नहीं उपलब्ध करवाने और विरोध करने पर धमकाने तक के आरोप लगाते हुए पंचायत समिति कार्यलय की ताला बंदी कर दी. इतना ही नहीं मजदूरों ने विकास अधिकारी को हटाने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details