राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Hanumangarh Cruelty: मानसिक विक्षिप्त बालक को निर्वस्त्र कर खंभे से बांधकर पीटा - etv bharat Rajasthan news

हनुमानगढ़ में मानसिक रूप से विक्षिप्त बालक को ग्रामीणों ने निर्वस्त्र कर खंभे से बाधकर (mentally retarded boy beaten up in hanumangarh) बुरी तरह पीटा. दबंगों ने बालक को पीटकर चींटियों के ढेर पर फेंक दिया. गंभीर रूप से घायल बालक का इलाज बीकानेर में चल रहा है.

बालक को निर्वस्त्र कर खंभे से बांधकर पीटा
बालक को निर्वस्त्र कर खंभे से बांधकर पीटा

By

Published : Oct 20, 2022, 11:09 PM IST

हनुमानगढ़. जिले के 18 एसपीडी गांव में मानसिक रूप से विक्षिप्त बालक को निर्वस्त्र कर खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटने का मामला (mentally retarded boy beaten up in hanumangarh) सामने आया है. यही नहीं निर्ममता की हद ये कि निर्वस्त्र बालक को चींटियों के ढेर पर फेंक दिया गया जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई. घायल का बीकानेर के अस्पताल में उपचार चल रहा है.

घटना की जानकारी पर आज आम आदमी पार्टी के नेता और कॉमेडियन ख्याली सहारण और बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेंद्र गोयल ने बालक के माता-पिता के साथ जिला कलेक्टर नथमल डिडेल और पुलिस अधीक्षक अजय सिंह राठौड़ से मुलाकात की और अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर आक्रोश जताया. इस दौरान जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने ख्याली सहारण और जितेंद्र गोयल को त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया.

बालक को निर्वस्त्र कर खंभे से बांधकर पीटा

पढ़ें.छोटे भाई ने पत्नी के साथ मिलकर बड़े भाई को खूंटे से बांधकर पीटा, मौत

घटना 10 अक्तूबर की है जब गांव के दबंगों ने विक्षिप्त बालक को निर्वस्त्र कर खंभे से बांधकर उसकी बुरी तरह से पिटाई की और खेत में चीटियों के ढेर पर फेंक दिया. गंभीर रूप से घायल बालक का बीकानेर में उपचार चल रहा है. अभी तक मामले में पीलीबंगा पुलिस की ओर से किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. इस मामले में बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेंद्र गोयल भी कल पीड़ित परिवार के घर गए थे और परिजनों से पूरी घटना की जानकारी ली. जिला कलेक्टर और एसपी से मिलने के बाद आम आदमी पार्टी नेता ख्याली सहारण ने कहा कि दबंगों से पूरा गांव परेशान है और वह पीड़ित परिवार के साथ हैं. इसलिए उनको भी दबंग धमकियां दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details