हनुमानगढ़. जिले के 18 एसपीडी गांव में मानसिक रूप से विक्षिप्त बालक को निर्वस्त्र कर खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटने का मामला (mentally retarded boy beaten up in hanumangarh) सामने आया है. यही नहीं निर्ममता की हद ये कि निर्वस्त्र बालक को चींटियों के ढेर पर फेंक दिया गया जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई. घायल का बीकानेर के अस्पताल में उपचार चल रहा है.
घटना की जानकारी पर आज आम आदमी पार्टी के नेता और कॉमेडियन ख्याली सहारण और बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेंद्र गोयल ने बालक के माता-पिता के साथ जिला कलेक्टर नथमल डिडेल और पुलिस अधीक्षक अजय सिंह राठौड़ से मुलाकात की और अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर आक्रोश जताया. इस दौरान जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने ख्याली सहारण और जितेंद्र गोयल को त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया.