हनुमानगढ़.एनडीपीएस जज वीरेंद्र कुमार जसूजा ने नशे का अवैध कारोबार करने वाले जगदीश कुमार को एनडीपीएस एक्ट प्रमाणित पाए जाने पर 15 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही डेढ़ लाख रुपए का जुर्माने भी लगाया है.
जानकारी के अनुसार यह मामला 7 फरवरी 2015 का है, जब औषधि नियंत्रण अधिकारी सुखदीप कौर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पीलीबंगा में एक मेडिकल स्टोर पर अवैध नशीली दवाइयां बेची जा रही है. इस पर सुखदीप कौर ने मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की. छापेमारी की सूचना पर स्टोर संचालक मौके से फरार हो गया था.
इसके बाद स्टोर संचालक जगदीश कुमार को पुलिस थाना पीलीबंगा ने तलब कर मौके पर औषधि नियंत्रण अधिकारी को बुलाया. इस दौरान मेडिकल स्टोर की सील तोड़ कर दवाइयों की जांच की गई तो काफी मात्रा में अवैध रूप से बिना लाइसेंस के बेची जा रही नशीली दवाएं बरामद हुई. पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया और एनडीपीएस एक्ट प्रमाणित पाए जाने पर चालान न्यायालय में पेश किया गया.