हनुमानगढ़.केन्द्र सरकार की ओर से लाए गए तीन नए कृषि अध्यादेशों के खिलाफ देश भर सहित हनुमानगढ़ में राजनैतिक पार्टियां विरोध कर रही हैं. इसी कड़ी में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं और किसानों द्वारा हनुमानगढ़ के मुख्य मार्गों पर करीब तीन घंटे तक चक्का जाम किया गया.
इस दौरान केन्द्र सरकार द्वारा पारित तीन नए कृषि अध्यादेशों को किसान के खिलाफ बताया. साथ ही इस कानून को काला कानून बताते हुए बड़ी कंपनियों को फायदा पहुंचाने का सरकार पर आरोप लगाया. जिले में माकपा ने हनुमानगढ़-सूरतगढ़ मार्ग पर स्थित मक्कासर गांव में केंद्र सरकार के खिलाफ चक्का जाम किया. वहीं किसानों द्वारा हनुमानगढ़-अबोहर रोड के ममडखेड़ा वितरिका पुल पर धोलीपाल में भी चक्का जाम किया गया. ये चक्का जाम करीब तीन घंटे तक चला.
हालांकि इस दौरान किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासनिक पुलिस का अमला भी मौके पर तैनात रहा. लेकिन चक्का जाम से खासकर वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा.