हनुमानगढ़.जंक्शन थाना क्षेत्र में विवाहित युवक ने पारिवारिक क्लेश के चलते रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना हनुमानगढ़ जंक्शन के करणी चौक की है. जहां पर एक युवक ने अपने पत्नी से झगड़े के बाद शराब के नशे में आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस पहुंची और सब इंस्पेक्टर विशु वर्मा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
हनुमानगढ़ः विवाहित युवक ने गृह क्लेश के चलते की आत्महत्या - युवक ने किया आत्महत्या
हनुमानगढ़ में एक विवाहित युवक ने पारिवारिक कलह के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक का शव पुलिस ने जिला अस्पताल मॉर्चरी में रखवाया है.
विवाहित युवक ने की आत्महत्या
मृतक पहले भी दो बार आत्महत्या का प्रयास कर चुका था, लेकिन आस-पड़ोस के लोगों ने उसे बचा लिया. मृतक की पहचान सुमित पुत्र गनीराम निवासी उत्तरप्रदेश के रूप में हुई है और मृतक का शव जिला अस्पताल मॉर्चरी में रखवाया गया है. अग्रिम कार्रवाई के लिए परिजनों का इंतजार किया जा रहा है.
Last Updated : Sep 11, 2021, 10:42 PM IST