राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ में मैराथन और साईकिल रैली का आयोजन, DM-SP ने लिया हिस्सा - नशा मुक्त हनुमानगढ़

हनुमानगढ़ में रविवार को ऑपरेशन संजीवनी के तहत करीब 4 किलोमीटर तक मैराथन दौड़ और साईकिल रैली का आयोजन किया गया. इस रैली का उद्देश्य नशे पर लगाम लगाना, स्वस्थ्य तन और आमजन को नशे से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करना है.

Marathon race cycle rally in Hanumangarh, हनुमानगढ़ में मैराथन साईकिल रैली का आयोजन
हनुमानगढ़ में मैराथन साईकिल रैली का आयोजन

By

Published : Jan 24, 2021, 5:33 PM IST

हनुमानगढ़. भारत सरकार की ओर से नशा मुक्त भारत मिशन के तहत 15 अगस्त 2020 से देश के कुल 272 जिलों में अभियान 'ऑपरेशन प्रहार और संजीवनी' चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में जिले को नशा मुक्त करने के उद्देश्य से पुलिस की ओर से मैराथन दौड़ और साइकिल रैली का आयोजन किया गया.

हनुमानगढ़ में मैराथन साईकिल रैली का आयोजन

जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन, एसपी प्रीति जैन और नप चेयरमैन गणेश बंसल की ओर से हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया. जिला कलेक्टर और एसपी भी साइकिल रैली का हिस्सा बने. वहीं विजेताओं की हौसला अफजाई के लिए समापन समारोह का आयोजन कर उन्हें पुरस्कृत भी किया गया. डीएम और एसपी ने आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि, आयोजन का मुख्य उद्देश्य नशा मुक्त हनुमानगढ़ है.

DM-SP ने लिया हिस्सा

पढ़ें-सीकर में नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास, परिजनों ने आरोपी को पेड़ से बांधकर पीटा

बता दें कि ऑपरेशन 'प्रहार' और 'संजीवनी' के तहत नशे के खिलाफ पुलिस कानूनी कार्रवाईओं के साथ-साथ जिले भर में जागरूकता कार्यक्रमों का भी आयोजन कर रही है. हालांकि जिस तरह से नशे ने जिले को अपनी गिरफ्त में ले रखा है, उसे जरूरत है, नशे के खिलाफ अधिक से अधिक और कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details