हनुमानगढ़: घटना पीलीबंगा में अमरपुरा फाटक पर अलसुबह करीब 5 बजे की बताई जा रही है. हादसे की वजह ट्रक डिवाइडर मे फंसने से हुई ( Hanumangarh Burning Truck). प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सड़क पर चलता ट्रक डिवाइडर में फंस गया. ड्राइवर ने जबरदस्ती ट्रक को निकालना चाहा तो ट्रक मे आग लग गई. सूचना मिलते ही पीलीबंगा पुलिस और दमकल ने मौके पर पहुंचकर ट्रक में लगी आग को बुझाने की कोशिश की. साथ ही अंदर रह गये ड्राइवर और खलासी को बचाने का प्रयास किया.
इस आग में खलासी जिंदा जल गया और ड्राइवर को बचा लिया गया (Man burnt to death in Hanumangarh). बताया जा रहा है की ट्रक चालक नशे में था जिसकी वजह से वो जबरदस्ती ट्रक निकालना चाह रहा था लेकिन ऐसा नहीं कर पाया और ट्रक में आग लग गई. ड्राइवर को लोगों व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाया और उसे पीलीबंगा के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया. हालत गंभीर होने की वजह से ड्राइवर को तुरंत ही हनुमानगढ़ रेफर कर दिया गया.