हनुमानगढ़. जिले में लोहड़ी पर्व पर सोमवार को मौसम का असर त्यौहार पर देखने को मिला, उसके बावजूद लोगों में लोहड़ी पर्व को लेकर उल्लास कम नहीं हुआ. जिले में धूमधाम से लोहड़ी पर्व मनाया गया. इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जल संसाधन मंत्री डॉ रामप्रताप के निवास पर भी भाजपा पार्षदों और कार्यकर्ताओं की ओर से लोहड़ी पर्व मनाया गया.
बता दें कि हनुमानगढ़ पंजाब बॉर्डर पर है यहां का जो कल्चर है वह पंजाबी है, इसके चलते यहां लोहड़ी का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. लोहड़ी पर्व के अवसर पर लोहड़ी जलाई गई. साथ ही पंजाबी गीत के माध्यम से भाजपा पार्षदों और कार्यकर्ताओं ने डांस कर खुशियां मनाई. वहीं एक दूसरे को मूंगफली वह अरे, बढ़िया बांटकर खुशी का इजहार किया गया.