राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ में जिला कलेक्टर ने 'चिंकू और वोटू' के जरिए लोगों से की ये अपील... - sticker

लोकसभा चुनाव के लिए एक अलग लोगों बनाया गया है. चिंकू और मोटू दोनों आपस में सेल्फी लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. साथ ही लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान किए जाने की अपील कर रहे हैं. हनुमानगढ़, विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव, लोगो, स्टीकर, राजस्थान, Hanumangarh, assembly elections, Lok Sabha elections, logo, sticker, Rajasthan

कलेक्टर ने किया लोगो का विमोचन

By

Published : Mar 5, 2019, 5:12 PM IST

हनुमानगढ़. जिला कलेक्टर ने मंगलवार को आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर एक स्टीकर का विमोचन किया गया. जिसका नाम रखा गया चिंकू और वोटू. बता दें कि वोटू का लोगो विधानसभा चुनाव में जारी किया गया था. जिसके बाद हनुमानगढ़ जिला मतदान प्रतिशत में दूसरे नंबर पर आया था. अब उसी तर्ज पर चिंकू और वोटू को एक साथ इस स्टीकर में दिखाया गया है. साथ ही ज्यादा से ज्यादा मतदान किए जाने की अपील की गई है.

कलेक्टर ने किया लोगो का विमोचन

विधानसभा चुनाव में चिंकू श्री गंगानगर जिले में हनुमानगढ़ जिले का लोगो था. उन दोनों को मिलाकर अब लोकसभा चुनाव के लिए एक अलग लोगो बनाया गया है. इस लोगों में चिंकू और वोटू दोनों आपस में सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं. साथ ही लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान किया जाने की अपील कर रहे हैं. यह लोगो शारीरिक शिक्षक मस्तान सिंह और उनके सहयोगी सरदार सोहल सिंह ने तैयार किया है. वहीं, अब जिला कलेक्टर ने इस स्टीकर का विमोचन करते हुए कहा कि जिस तरह से विधानसभा चुनाव के दौरान हनुमानगढ़ जिले ने मतदान प्रतिशत में दूसरा नंबर हासिल किया था. उसी के चलते अब उम्मीद करते हैं कि यह लोगो जनता को प्रभावित करेगा और मतदान के लिए प्रेरित भी करेगा.

साथ ही हनुमानगढ़ जिला इस बार एक नंबर पर आ सकेगा. जिला कलेक्टर ने बताया कि इस लोगो के साथ-साथ कविताएं और गीतों की एक सीढ़ी चलाई जाएगी जो कि रोजाना चिंकू और वोटू पर आधारित होगी. जो कि लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करेगी. विमोचन कार्यक्रम में जिला कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारी और चुनाव टीम मौजूद रही. सभी ने विमोचन करते हुए अपील की है कि मीडिया इसमें खासी भागीदारी निभा सकती है. इसी तरह से विधानसभा चुनाव में भी मीडिया की अहम भूमिका रही थी. उसी तरह से लोकसभा चुनाव में मीडिया की भूमिका अहम रहेगी और हनुमानगढ़ जिला एक नंबर पर आ सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details