राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़: तीन माह में टिड्डी दल का तीसरा हमला, हेलीकॉप्टर से किया कीटनाशक का छिड़काव

हनुमानगढ़ में पिछले 3 माह में तीसरी बार टिड्डी दल ने हमला किया. जिसके बाद हेलीकॉप्टर से कीटनाशक का छिड़काव कर टिड्डी दल को नियंत्रित किया गया. आसपास के क्षेत्र में अब तक फसलों को कितना नुकसान पहुंचा है ये सर्वे के बाद ही पता चल पाएगा.

hanumangarh news, rajasthan news, hindi news
हनुमानगढ़ में टिड्डी दल का हमला

By

Published : Jul 29, 2020, 5:22 PM IST

हनुमानगढ़. जिले की रावतसर तहसील के गांव हरदासवाली व आसपास की फसलों पर 3 माह में तीसरी बार टिड्डी दल ने हमला बोला. जिसके बाद कृषि विभाग और किसानों ने अपने स्तर पर थाली, डिब्बे बजाकर व कीटनाशक का छिड़काव कर टिड्डियों को भगाने का प्रयास किया. लेकिन टिड्डी दल पर नियंत्रण नहीं होता देख केंद्र सरकार से हेलीकॉप्टर की मांग की गई. इसपर तुरंत एक्शन लेते हुए हरदासवाली गांव में हेलीकॉप्टर से कीटनाशक का छिड़काव कराकर टिड्डी दल को नियंत्रित किया गया.

हनुमानगढ़ में टिड्डी दल का हमला

बता दें कि इल दिनों टिड्डी दल ने किसानों की नींद उड़ा रखी है. इसके साथ ही कृषि विभाग व प्रशासन के माथे पर भी चिंता की लकीरें दिखने लगी हैं. कृषि अधिकारियों का कहना है कि कृषि विभाग अपनी तरफ से सतर्कता बरतने के पूरे प्रयास कर रहा है. टिड्डी दल के पड़ाव की सूचना मिलते ही मौके पर जाकर दल का खात्मा किया जा रहा है. हालांकि आसपास के क्षेत्र में अब तक फसलों को कितना नुकसान पहुंचा है, ये सर्वे के बाद ही पता चलेगा पाएगा. दूसरी ओर किसान और जनप्रतिनिधियों ने सरकार व प्रशासन से पिछले नुकसान के मुआवजे और टिड्डी दल के नियंत्रण को लेकर उचित सुरक्षा प्रबंध की मांग की है.

यह भी पढ़ें-भरतपुरः भतीजे को फायरिंग के लिए उकसाने वाला चाचा गिरफ्तार

किसानों की मांग

क्षेत्र के किसानों ने इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की है. उनका कहना है कि टिड्डी से हुआ नुकसान फसल बीमा में भी कवर नहीं किया गया है. बता दें कि नागौर विधायक हनुमान बेनीवाल सहित अन्य संगठन इन दोनों मांगों को केंद्र सरकार को पत्र लिखकर और मीडिया के जरिये उठा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details