राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

किसान को मिला लोन वसूली का नोटिस, एसडीएम बोले-लैटरपेड कार्यालय का, लेकिन साइन उनके नहीं, नोटिस भी नहीं दिया - SDM denied sending loan recovery notice

हनुमानगढ़ में एसडीएम कार्यालय के लैटरपेड पर फर्जी हस्ताक्षर कर किसान से लोन वसूली का नोटिस जारी करने का मामला सामने आया (Loan recovery notice with fake sign of SDM) है. जब किसान ने इस संबंध में एसडीएम से बात की, तो उन्होंने कहा कि लैटरपेड उनके कार्यालय का है, लेकिन साइन उनके नहीं हैं. साथ ही कहा कि उनके कार्यालय से इस तरह का कोई नोटिस जारी नहीं किया गया.

Loan recovery notice with fake sign of SDM in Hanumangarh
किसान को मिला लोन वसूली का नोटिस, एसडीएम बोले-लैटरपेड कार्यालय का, लेकिन साइन उनके नहीं, नोटिस भी नहीं दिया

By

Published : Jul 4, 2022, 7:12 PM IST

Updated : Jul 5, 2022, 12:01 AM IST

हनुमानगढ़. जिले में एक किसान को एसडीएम कार्यालय के नाम पर लोन वसूली का नोटिस मिला है. हालांकि इस नोटिस पर जो हस्ताक्षर एसडीएम के नाम से किए गए हैं, वे फर्जी (Loan recovery notice with fake sign of SDM) हैं. खुद एसडीएम ने भी इस तरह के नोटिस जारी करने और उनके हस्ताक्षर होने से इनकार किया है.

बता दें कि श्रीगंगानगर के किसान दलीप राम ने बैंक से कुछ राशि ऋण के रूप में ली थी. जिसमें हनुमानगढ़ SDM कार्यालय की ओर से दलीप राम को एक नोटिस जारी कर आदेश दिया गया कि वह लोन की मूल व ब्याज राशि जमा करवाए. ऐसा नहीं करने पर उसकी भूमि कुर्क की जाएगी. किसान का बेटा रामस्वरूप सोमवार को स्थानीय किसान नेताओं सहित जिला कलक्ट्रेट पहुंचा व हनुमानगढ़ SDM से इस बारे में बात की. इस पर एसडीएम ने नोटिस जारी करने और इस पर उनके साइन होने से इनकार कर (SDM denied sending loan recovery notice) दिया.

किसानों को मिले लोन वसूली नोटिस में फर्जी साइन किसके....

पढ़ें:मंत्री विश्वेंद्र सिंह के फर्जी हस्ताक्षर कर निकाली गई तबादले की डिजायर, कार्यालय सहायक ने दर्ज कराया मामला

किसानों का कहना है कि ये गंभीर मामला है. इसकी जांच होनी चाहिए. इस बारे में जिला कलेक्टर, मुख्यमंत्री और संबंधित विभागों को जानकारी दी जाएगी. वहीं किसानों ने सरकार के ऋण माफी के दावे को झांसा बताते हुए कहा कि सरकार सिर्फ दावे करती है, धरातल पर किसानों की सुध कोई नहीं लेता. इस मामले पर एसडीएम अवि गर्ग ने कहा कि लैटरपेड उनके कार्यालय का है, लेकिन हस्ताक्षर उनके नहीं हैं. इस तरह का कोई नोटिस उनके कार्यालय से जारी नहीं हुआ है.

Last Updated : Jul 5, 2022, 12:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details