हनुमानगढ़. जिले में पंचायत समिति और जिला परिषद चुनाव को लेकर सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन भाजपा, कांग्रेस और माकपा सहित अन्य राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की अधिकृत सूची जारी कर दी है. इसके बाद नामांकन भरने वाले उम्मीदवारों का जिला कलेक्टर कार्यालय पर तांता लगा रहा. सबसे पहले भाजपा ने अपनी सूची जारी की. उसके ठीक बाद कांग्रेस और माकपा ने भी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. सभी दलों के नेताओं ने निर्वाचन अधिकारियों के समक्ष उपस्थित होकर बंद लिफाफे में उम्मीदवारों की सूची के साथ पार्टी का अधिकृत सिंबल सौंपा. वहीं, माकपा और भाजपा नेताओं ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है.
पढ़ें:गुर्जर आंदोलन पर बोले भंवर जितेंद्र सिंह- सरकार लगातार बातचीत के जरिए हल निकालने की कोशिश कर रही है
बता दें कि प्रथम चरण में मतदान 23 नवंबर, द्वितीय चरण में 27 नवंबर, तृतीय चरण में एक दिसंबर और चौथे चरण में 5 दिसंबर को मतदान होगा. सुबह साढ़े सात से शाम पांच बजे तक मतदान चलेगा. मतगणना 8 दिसंबर को होगी. वहीं, जिला प्रमुख और पंचायत समितियों में प्रधान का चुनाव 10 दिसंबर को होगा. चुनाव के दौरान कोरोना नियमों का विशेष ख्याल रखा जाएगा. इस बार हनुमानगढ़ जिले में जिला प्रमुख का पद एससी महिला के लिए आरक्षित हुआ है.