राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़: नामांकन के अंतिम दिन राजनीतिक पार्टियों ने जारी की अधिकृत उम्मीदवारों की सूची... - भाजपा, कांग्रेस और माकपा

हनुमानगढ़ में पंचयात समिति और जिला परिषद चुनाव के मद्देनजर सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन राजनीतिक पार्टियों ने उम्मीदवारों की अधिकृत सूची जारी कर दी. इसके बाद नामांकन भरने वाले उम्मीदवारों का जिला कलेक्टर कार्यालय पर तांता लगा रहा.

Hanumangarh News, Nomination in Hanumangarh, उम्मीदवारों की सूची, जिला परिषद चुनाव, पंचयात समिति चुनाव
हनुमानगढ़ में राजनीतिक पार्टियों के अधिकृत उम्मीदवारों की सूची जारी

By

Published : Nov 9, 2020, 8:03 PM IST

हनुमानगढ़. जिले में पंचायत समिति और जिला परिषद चुनाव को लेकर सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन भाजपा, कांग्रेस और माकपा सहित अन्य राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की अधिकृत सूची जारी कर दी है. इसके बाद नामांकन भरने वाले उम्मीदवारों का जिला कलेक्टर कार्यालय पर तांता लगा रहा. सबसे पहले भाजपा ने अपनी सूची जारी की. उसके ठीक बाद कांग्रेस और माकपा ने भी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. सभी दलों के नेताओं ने निर्वाचन अधिकारियों के समक्ष उपस्थित होकर बंद लिफाफे में उम्मीदवारों की सूची के साथ पार्टी का अधिकृत सिंबल सौंपा. वहीं, माकपा और भाजपा नेताओं ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है.

पढ़ें:गुर्जर आंदोलन पर बोले भंवर जितेंद्र सिंह- सरकार लगातार बातचीत के जरिए हल निकालने की कोशिश कर रही है

बता दें कि प्रथम चरण में मतदान 23 नवंबर, द्वितीय चरण में 27 नवंबर, तृतीय चरण में एक दिसंबर और चौथे चरण में 5 दिसंबर को मतदान होगा. सुबह साढ़े सात से शाम पांच बजे तक मतदान चलेगा. मतगणना 8 दिसंबर को होगी. वहीं, जिला प्रमुख और पंचायत समितियों में प्रधान का चुनाव 10 दिसंबर को होगा. चुनाव के दौरान कोरोना नियमों का विशेष ख्याल रखा जाएगा. इस बार हनुमानगढ़ जिले में जिला प्रमुख का पद एससी महिला के लिए आरक्षित हुआ है.

हनुमानगढ़ में राजनीतिक पार्टियों के अधिकृत उम्मीदवारों की सूची जारी

साथ ही बता दें कि पहला चुनावी दल 22 नवंबर को रवाना होंगे. प्रथम चरण के पंचायत चुनाव को लेकर पहला मतदान दल 22 नवंबर को रवाना होगा. इसी तरह दूसरे चरण के मतदान के लिए 26 नवंबर, तीसरे चरण के लिए 30 नवंबर और चौथे चरण के लिए 4 दिसंबर को मतदान दल रवाना होगा. वहीं, चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता प्रभावी हो गई है. मतदान और मतगणना को लेकर टीमें गठित करने की कवायद शुरू हो गई है. सभी जगह ईवीएम से चुनाव करवाए जाएंगे, हनुमानगढ़ सहित प्रदेश के 21 जिलों में चुनाव करवाए जा रहे हैं.

पढ़ें:भाजपा में चल रही तानाशाही और अनुशासन के डंडे ने अपने MLA की आवाज दबा दी : खाचरियावास

हालांकि सभी पार्टियां अपने-अपने जीत के दावे कर रही है. लेकिन, टिकट की आस लगाए बैठे जिन पार्टी कार्यकर्ताओं को टिकट नहीं मिला है, वो पार्टी के उम्मीदवारों का खेल बिगाड़ने में जुट गए हैं. कई जगहों से मुख्य पार्टियों से जुड़े पार्टी कार्यकर्ताओं ने निर्दलीय फॉर्म भर दिए हैं. ऐसे में देखना होगा कि आने वक्त में कौन सी पार्टी कितना डेमेज कंट्रोल कर सकती है. साथ ही बागियों को मनाने में कामयाब होती है या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details