राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मजदूरों ने एक जुलूस निकाल कर मनाया मजदूर दिवस - rajasthan

मजदूर दिवस पर जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले के अंदर मजदूरों द्वारा अनेक कार्यक्रमों के आयोजन किए गए. और एक आवाज में मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ने का आह्वान किया गया

मजदूरों ने एक जुलूस निकाल कर मनाया मजदूर दिवस

By

Published : May 1, 2019, 9:25 PM IST

हनुमानगढ़. बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर हनुमानगढ़ के अंदर सीटू के बैनर तले मजदूरों ने एक जुलूस निकाला. शिकागो में हुए शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए लाल चौक पर एक सभा का आयोजन किया गया. जहां मजदूर नेता कामरेड शपथ सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

मजदूरों ने एक जुलूस निकाल कर मनाया मजदूर दिवस

जिला मुख्यालय पर सीटू के कार्यकर्ताओं ने आज धूमधाम से मजदूर दिवस मनाया. जुलूस निकालते हुए मजदूरों के मसीहा कामरेड शपथ सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मजदूर दिवस के मनाने की शुरुआत अमेरीका से हुई जहां 1 मई 1886 को पूरे अमेरिका के लाखों मजदूरों ने एक साथ हड़ताल शुरू की थी इस हड़ताल में 11000 फैक्ट्रियों से कम से कम 3 लाख 80 हजार मजदूर शामिल हुए थे.


मजदूरों के सघंर्ष को लेकर कई आंदोलन किए जाते रहे हैं. इस दिन शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए संकल्प किया जाता है.इसी तरह हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर भी मजदूर दिवस मनाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details