राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सरकार को किसानों की पीड़ा से कोई मतलब नहीं : खींवसर विधायक - राजस्थान समाचार

सांसद हनुमान बेनीवाल के भाई और खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल ने आज हनुमानगढ़ का दौरा किया. अपने निजी कार्यक्रम के तहत हनुमानगढ़ पहुंचे और पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने राज्य सरकार पर हमला बोला

hanumangarh news, हनुमानगढ़ की खबर, खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल, Khivansar MLA Narayan Beniwal
विधायक नारायण बेनीवाल

By

Published : Feb 15, 2020, 3:03 PM IST

हनुमानगढ़. सांसद हनुमान बेनीवाल के भाई और खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल ने शनिवार को हनुमानगढ़ का दौरा किया. विधायक नारायण बेनीवाल ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस तरह से बिजली दरें बढ़ाई गई है उससे साफ है कि यह सरकार आमजन विरोधी है.

नारायण बेनीवाल ने राज्य सरकार पर हमला बोला

साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से किसान पिछले लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं उससे साफ है कि किसानों की पीड़ा से उन्हें कोई मतलब नहीं है. सरकार अगर चाहती तो केंद्र सरकार को प्रस्ताव भिजवा सकती थी और रेट रिवाइज कर जो किसान अपनी भूमि अवाप्ति के बदले में उचित मुआवजा मांग रहे हैं उनको राहत दे सकती थी. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.

पढ़ेंःटिड्डी राहत के लिए 100 करोड़ रिलीज, इंश्योरेंस का मिलेगा फायदा, 500 करोड़ जमा कराए गए : CM अशोक गहलोत

विधायक ने कहा कि जरूरत पड़ी तो वे किसानों के साथ मिलकर आंदोलन चलाएंगे. नारायण बेनीवाल ने कहा कि आमजन पर कुठाराघात किया गया है. सत्ता में आने से पहले जो वादे किए गए थे वह वादे पूरे नहीं किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details