हनुमानगढ़. सांसद हनुमान बेनीवाल के भाई और खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल ने शनिवार को हनुमानगढ़ का दौरा किया. विधायक नारायण बेनीवाल ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस तरह से बिजली दरें बढ़ाई गई है उससे साफ है कि यह सरकार आमजन विरोधी है.
साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से किसान पिछले लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं उससे साफ है कि किसानों की पीड़ा से उन्हें कोई मतलब नहीं है. सरकार अगर चाहती तो केंद्र सरकार को प्रस्ताव भिजवा सकती थी और रेट रिवाइज कर जो किसान अपनी भूमि अवाप्ति के बदले में उचित मुआवजा मांग रहे हैं उनको राहत दे सकती थी. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.