हनुमानगढ़.भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया के जन्मदिन पर प्रदेश में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. वहीं, हनुमानगढ़ में भी इस मौके पर किसानों को सम्मानित किया गया. भाजपा जिलाध्यक्ष बलबीर बिश्नोई ने सतीश पूनिया के जन्मदिवस के मौके पर वृक्षों के संरक्षक और वरिष्ठ पर्यावरण प्रेमी करतार राम प्रजापत को मोमेंटो देकर सम्मानित किया.
हनुमानगढ़ में किसानों को किया गया सम्मानित वहीं, पहली बार सम्मान पाकर किसान करतार राम प्रजापत काफी खुश दिखे. उन्होंने कहा कि, वो पिछले 25 सालों से खेजड़ी की खेती कर रहे हैं. फिलहाल, उनके खेत में खेजड़ी के करीब 125 वृक्ष हैं. वहीं, भाजपा जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई ने बताया कि, क्षेत्र में इकलौते ऐसे पर्यावरण प्रेमी और किसान हैं, जिनके खेत में इतनी बड़ी तादाद में खेजड़ी के वृक्ष हैं. ये अपने आप में एक सराहनीय कार्य है.
ये भी पढ़ेंःहनुमानगढ़: तोला मजदूरों ने CCI के आदेश के खिलाफ किया प्रदर्शन
बता दें कि, खेजड़ी को जीवनदायनी और बहुपयोगी पेड़ माना जाता है. इसकी हर एक चीज प्रयोग में आती है. चाहे वो पेड़ का तना हो, पत्तियां हो या इस पर लगने वाले फूल हों. भारतीय संस्कृति में इस पेड़ को तुलसी के समान सज्ञा दी जाती है. साथ ही इस पेड़ की पूजा भी की जाता है. वहीं, अलग-अलग प्रांतों में इसे विभिन्न नामों से जाना जाता है. उत्तर प्रदेश में इसे छोंकरा, पंजाबी में जंड, सिंध में कांडी, तमिल में वण्णि और गुजराती में इस पेड़ को शमी सुमरी कहते हैं. वहीं, इसका व्यापारिक नाम कांडी है और अंग्रेजी और वैज्ञानिक भाषा में ये प्रोसोपिस सिनेरेरिया नाम से जाना जाता है.
करौली में हर्षोल्लास के साथ मना प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का 56वां जन्मदिन..
करौली.जिले में में शनिवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का 56वां जन्मदिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान जिला भाजपा संगठन की तरफ से सफाई अभियान और फल वितरण दन्त चिकित्सा शिविर सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
भाजपा के जिला अध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया ने बताया कि, भाजपा की तरफ से 21 से 25 अक्टूबर तक सेवा सप्ताह के रूप में प्रदेश अध्यक्ष का जन्मदिवस मनाया जा रहा है. जिसके तहत भाजपा संगठन की तरफ से हिंडौन रोड और गुलाब बाग तिराहे से लेकर सब्जी मंडी के सामने तक भाजपा कार्यकर्ताओं ने सफाई का कार्य किया.