हनुमानगढ़. शहर के जक्शन दुर्गा कॉलोनी के रहने वाले बब्बर परिवार के बेटे नमन का जन्म 2003 में हुआ था. जन्म से ही नमन थैलेसीमिया रोग (Thalassemia disease) से पीड़ित था. माता-पिता ने 8 साल के लम्बे समय तक इलाज करवाया. इस दौरान नमन का ब्लड ट्रांसमिशन (blood transmission) होता रहा, लेकिन ये स्थाई इलाज नहीं था.
ऐसे में डॉक्टरों की सलाह पर नमन के ऑपरेशन का फैसला किया गया. लेकिन सवाल ये आया कि इस ऑपरेशन के लिए बोन मैरो (Bone marrow) डोनेट (Donate) कौन करेगा. नमन के माता-पिता और बहन जिया के बोने मैरो से नमन के बोन मैरो का मैच करवाया गया. जिया का बोन मैरो मैच हो गया और जिया ने खुशी-खुशी अपने भाई की जिंदगी के लिए बोन मैरो डोनेट (bone marrow donation) करने का फैसला कर लिया.
नमन की बहन जिया जानती थी कि उसका भाई रोज-रोज के इलाज की मुसीबतों को झेल रहा था. वह अपने भाई को उस दर्द से छुटकारा दिलाना चाहती थी. जिया ने बोन मैरो (bone marrow donation) देकर अपने भाई नमन को नया जीवनदान दिया. आज भी नमन के पिता अजय बब्बर, माता ज्योति बब्बर, दादी उषा बब्बर वह आपबीती सुनाकर भावुक हो जाते हैं.
पढ़ें- रक्षाबंधन से पहले टूटा दुखों का पहाड़, राखी बांधने आई बहन को मिली भाई की मौत की खबर
जिया के पिता अजय बब्बर और उनका पूरा परिवार उस समय को याद कर सिहर उठते हैं, जब डॉक्टर ने उनको ये कह दिया था कि ये रोग बहुत गंभीर है. इसका इलाज बहुत महंगा और लंबा चलने वाला है. किसी ने ये भी सलाह दी कि नमन को अपने हाल पर छोड़ दीजिये, जितनी जिंदगी है जी लेगा.