हनुमानगढ़. जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश गुप्ता के स्थानांतरण के बाद जस्साराम बोस ने हनुमानगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया है. बता दें कि पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि शहर में कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद किया जाएगा और नशे पर लगाम लगाई जाएगी.
बता दें कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्सा राम बोस ने हनुमानगढ़ में एक बार फिर से पदभार ग्रहण किया है. 5 साल पहले भी जस्साराम बोस जिले के पुलिस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं. हनुमानगढ़ के नवनियुक्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्साराम बोस ने ईटीवी से खास बातचीत की. ईटीवी से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि जो नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है उसे और मजबूत किया जाएगा.