राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

छात्राओं पर लाठीचार्ज मामलाः जनवादी महिला समिति ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - Peoples Womens Assembly

छात्र संघ चुनाव के दौरान सीकर में छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में भारत की जनवादी महिला समिति ने गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. साथ ही जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

जनवादी महिला समिति, janwadi mahila samiti

By

Published : Sep 5, 2019, 5:22 PM IST

हनुमानगढ़.अखिल भारतीय महिला जनवादी समितिने गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर कर प्रदर्शन किया. साथ ही जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं जनवादी महिला सभा ने आरोप लगाया कि छात्रसंघ चुनाव के दौरान सीकर में जिस तरह से छात्राओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया गया यह निंदनीय है. इस बाबत कई बार प्रदर्शन हो चुके हैं चेतावनी दी जा चुकी है. लेकिन अभी तक दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

जनवादी महिला समिति का विरोध प्रदर्शन

जिसे लेकर भारत की जनवादी महिला समिति ने सरकार से मांग की है कि दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जाए नहीं तो महिला समिति एक बड़ा आंदोलन चलाएगी. साथ ही बताया कि जिस तरह से हनुमानगढ़ में कानून व्यवस्था पूरी तरह से विफल हो गई है उस पर भी अंकुश लगाया जाए. जनवादी महिला समिति ने अपने ज्ञापन में 7 दिन का अल्टीमेटम दिया और कहा कि अगर 7 दिन के अंदर सीकर के आरोपियों को सजा नहीं मिली तो वह बड़ा आंदोलन करेंगे.

पढ़ें-प्यार परवान नहीं चढ़ा तो प्रेमी युगल ने थाम लिया मौत का दामन

गौरतलब है कि सीकर जिले में छात्रसंघ चुनाव के दौरान विवाद हुआ था और विवाद के चलते पुलिस ने छात्रों पर लाठियां भांजी गई थी. वहीं विवाद के दौरान पुरुष पुलिसकर्मी ने छात्राओं को पकड़ा था. जिससे सभी संगठनों में आक्रोश फैल गया था और इसी आक्रोश का नतीजा है कि अब महिला जनवादी समिति लगातार आंदोलन कर रही है और उन्होंने गुरुवार को ज्ञापन देते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details