हनुमानगढ़.अखिल भारतीय महिला जनवादी समितिने गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर कर प्रदर्शन किया. साथ ही जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं जनवादी महिला सभा ने आरोप लगाया कि छात्रसंघ चुनाव के दौरान सीकर में जिस तरह से छात्राओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया गया यह निंदनीय है. इस बाबत कई बार प्रदर्शन हो चुके हैं चेतावनी दी जा चुकी है. लेकिन अभी तक दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
जिसे लेकर भारत की जनवादी महिला समिति ने सरकार से मांग की है कि दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जाए नहीं तो महिला समिति एक बड़ा आंदोलन चलाएगी. साथ ही बताया कि जिस तरह से हनुमानगढ़ में कानून व्यवस्था पूरी तरह से विफल हो गई है उस पर भी अंकुश लगाया जाए. जनवादी महिला समिति ने अपने ज्ञापन में 7 दिन का अल्टीमेटम दिया और कहा कि अगर 7 दिन के अंदर सीकर के आरोपियों को सजा नहीं मिली तो वह बड़ा आंदोलन करेंगे.